---Advertisement---

RJD को उम्मीदवार नहीं मिला, नाचने वाले को उतार दिया, जानिए किस पर कसा तंज

By Aditi Pandey

Published :

Follow
RJD failed to find a candidate, instead fielded a dancer

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: सारण जिले के छपरा विधानसभा सीट पर आज से NDA का औपचारिक चुनाव प्रचार अभियान शुरू हो गया है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बुधवार को रिविलगंज प्रखंड पहुंचे।
यहां डिप्टी सीएम ने विजय राय के टोला गांव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए उम्मीदवार छोटी कुमारी के पक्ष में जनता से समर्थन मांगा है।

यह भी पढ़ें: 63 साल बाद पीएम मोदी पहुंचेंगे कर्पूरी ग्राम, मिथिला परंपरा में होगा भव्य स्वागत

‘अब नाचने वाले को उतार दिया गया है’

सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में NDA सरकार की उपलब्धि गिनाई। उन्होंने खेसारी लाल को लेकर कहा, यहां कोई फिल्म स्टार नहीं बल्कि एनडीए की प्रत्याशी की जीत होगी। खेसारी लाल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जब RJD को छपरा से कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला, तो अब नाचने वाले को मैदान में उतार दिया गया है।’ उनके इस बयान के बाद मंच के नीचे मौजूद समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की।

एनडीए के विकास कार्यों की गिनाई उपलब्धियां

सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार और देश में विकास के नए अध्याय लिखे हैं। उन्होंने कहा, ‘अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ, जनकपुरी धाम का कायाकल्प हुआ, हर गांव तक सड़कें पहुंचीं, ये सब एनडीए की सोच का नतीजा है।’ उन्होंने आगे कहा कि छपरा से भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सी.एन. गुप्ता ने अपने कार्यकाल में विकास की ऐसी मिसालें कायम कीं, जिन्हें विपक्षी दल नकार नहीं सकते।

अगर सावधान नहीं रहे तो फिर लौट आएगा जंगलराज’

सम्राट चौधरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगर जनता सतर्क नहीं रही, तो बिहार में फिर वही जंगलराज लौट आएगा। आरजेडी का चेहरा बदल गया है, लेकिन नीयत वही पुरानी है।’ उन्होंने कहा कि महिलाओं को रोजगार सहायता, युवाओं को नौकरी के अवसर और किसानों को सुविधा देने का काम एनडीए सरकार ने किया है। हमने समाज के हर वर्ग को जोड़ा है, यही हमारा विजन है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version