March 11, 2025 10:37 am

सोनारी राम मंदिर में गणेश पूजा के साथ साई बाबा की पूजा और भजन का हुआ आयोजन

सोनारी राम मंदिर में गणेश पूजा के साथ साई बाबा की पूजा और भजन का हुआ आयोजन

सोशल संवाद / जमशेदपुर : सोनारी राम मंदिर प्रांगण में सोनारी आंध्र समिति के सौजन्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है,आज गणेश उत्सव के साथ साथ साई बाबा की पूजा और भजन का आयोजन किया गया था। सोनारी शांति समिति के सदस्य और पूजा कमेटी के सदस्य भाई हर्ष नायडू के आमंत्रण पर मुख्य अतिथि के तौर पर जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता, समाजसेवी एवं सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू और विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा नेता सह सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्जी उपस्थित हुए।

यह भी पढ़े : झारखंड में VVIP के लिए 17 बुलेट प्रूफ इनोवा, SP रैंक के लिए 20 स्कार्पियो की खरीदारी

अध्यक्ष – के. श्रीनिवास राव,उपाध्यक्ष – ई. धर्म राव,पी. बलराम शर्मा महासचिव – के. हनुमंता राव कोषाध्यक्ष – एस.वी. कृष्ण राव महिला समिति सदस्य – के. मणि, के. शैलिका और बाकी सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र पहनकर ढ़ोल नगाड़े के साथ किया।उसके उपरांत  सुधीर कुमार पप्पू और राहुल भट्टाचार्जी ने मिलकर प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता देवों के देव महादेव के पुत्र गणेश जी की आरती किये और साई बाबा की भी आरती कर समस्त झारखंड वासियों की स्वस्थ-सुखद और उज्जवल भविष्य की कामना किये।इस पूजा अर्चना के समय हम लोगों के साथ अरविंद पांडे और भाई,सर्वेश भी मौजूद थे।अतिथियों ने सोनारी आंध्र समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्यों को खासकर के भाई हर्ष नायडू का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त किया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट