December 14, 2024 1:38 pm

जेवियर पब्लिक स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी

जेवियर पब्लिक स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी

सोशल संवाद / आसनबनी : डोरकासाई, आसनबनी के जेवियर पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विद्यालय के ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह , प्रधानाचार्य  राजीव रंजन, कंचन दास, मीना गुप्ता, एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ ने छात्रों के मॉडल एवं परियोजना कार्यों का अवलोकन किया। छात्रों ने विज्ञान के मॉडल हाइड्रोलिक ब्रिज, ह्यूमन ईयर स्ट्रक्चर, कार्बाइड गन एंड बायो गैस, ह्यूमन आई स्ट्रक्चर, रोबोट, आर्टिफिशियल माइक्रोस्कोप व अन्य की प्रदर्शनी लगाई।

यह भी पढ़े : बोलानी के डी ए वी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पुस्तक मेला सहित सास्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विद्यालय के ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह ने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच को जागृत करना है। इस प्रदर्शनी में कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने सभी मॉडल का निरीक्षण कर ग्रुप एम को प्रथम, ग्रुप एन को द्वितीय तथा ग्रुप डी को तृतीय घोषित किया तथा पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह जी ने यह भी कहा कि सी बी एस ई की ” करके सीखो नीति” के तहत छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने के लिए यह प्रदर्शनी रखी गई। इस दौरान स्कूल के समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट