October 13, 2024 12:10 pm

बंगाल के 2 अस्पतालों में यौन शोषण:बीरभूम में पेशेंट ने नर्स को गलत तरीके से छुआ; हावड़ा में लैब टेक्नीशियन ने नाबालिग को छेड़ा

सोशल संवाद /डेस्क : पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर की घटना के 23 दिन बाद 2 अस्पतालों में छेड़छाड़ की 2 घटनाएं सामने आई हैं।

पहला मामला बीरभूम के सरकार अस्पताल का है, जहां एक मरीज ने सलाइन ड्रिप लगा रही नर्स को गलत तरीके से छुआ। पुलिस शिकायत के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

उधर, हावड़ा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में सीटी स्कैन कराने गई नाबालिग से लैब टेक्नीशियन ने छेड़छाड़ की। नाबालिग के परिवार ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद आरोपी को पकड़ा गया।

एक और घटना में मध्यमग्राम में हुई। यहां नाबालिग से रेप के आरोपी को बचाने वाले TMC नेता के घर पर लोगों ने तोड़-फोड़ की।

पहली घटना बीरभूम : मरीज ने नर्स के प्राइवेट पार्ट छुए, गालियां दीं

बीरभूम स्वास्थ्य केंद्र में छेड़छाड़ का शिकार हुई नर्स ने बताया कि वह नाइट शिफ्ट में थी। एक मरीज बुखार की शिकायत के बाद भर्ती किया गया। डॉक्टरों की सलाह पर नर्स उसे सलाइन लगाने की तैयारी कर रही थी, तभी मरीज ने नर्स के प्राइवेट पार्ट छुए। साथ ही गालियां देने लगा।

ड्यूटी पर मौजूद डॉ. मसीदुल हसन ने बताया कि रात करीब 8.30 बजे चोटोचक गांव से आए अब्बास उद्दीन को भर्ती किया गया था। आते ही उसने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। जब नर्स सलाइन लगाने गई, तो मरीज ने हिंसक व्यवहार किया और छेड़छाड़ की। हमने मरीज के परिवार से शिकायत की, लेकिन मरीज नहीं माना। इसके बाद हमने पुलिस को खबर की।

दूसरी घटना हावड़ा : सीटी स्कैन कराने गई नाबालिग चीखते हुए लैब से भागी

हावड़ा के अस्पताल में लैब टेक्नीशियन ने 13 साल की लड़की के साथ सीटी स्कैन रूम में जांच के दौरान छेड़छाड़ की। घटना रात 10 बजे हुई। नाबालिग निमोनिया का इलाज कराने आई थी। परिवार के मुताबिक घटना के बाद लड़की रोते हुए लैब से बाहर भागी और दूसरे मरीज के रिश्तेदार से मदद मांगी।

खबर फैलते ही पीड़ित के परिवार और रिश्तेदार ने आरोपी लैब टेक्नीशियन अमन राज पर हमला कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे भीड़ से बचाया। परिवार की शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

तीसरी घटना मध्यमग्राम : नाबालिग से रेप के आरोपी को TMC नेता ने बचाया, ग्रामीणों ने तोड़-फोड़ की
मध्यमग्राम के रोहांडा पंचायत के राजबाड़ी इलाके में TMC नेता के घर पर तोड़-फोड़ कर दी। यह व्यक्ति आरोपी को बचा रहा था। उसने पीड़ित के परिवार से पुलिस में शिकायत न करने का दबाव बनाया। जब घटना का पता चला तो लोग भड़क गए। उन्होंने आरोपी और TMC नेता की दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। यह व्यक्ति रोहांडा की पंचायत सदस्य का पति है। पुलिस ने रेप केस में मुख्य आरोपी समेत TMC नेता को भी अरेस्ट कर लिया है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी