---Advertisement---

लापरवाही का आलम – बोलानी संत मेरिज स्कुल मे 3 वर्षीय छात्र को लगा करंट ,मासूम बच्चे के हाथ का अंगुठा जला

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
बोलानी संत मेरिज स्कुल मे 3 वर्षीय छात्र को लगा करंट

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी स्थित संत मेरिज स्कूल प्रबंधन की बडी़ लापरवाही की वजह से उक्त स्कूल में पढ़ने वाला 3 वर्षीय मासूम छात्र की जान जाने से बहुत मुश्किल से बची. उक्त बच्चा किरीबुरु निवासी सेल अधिकारी रमेश सिन्हा सहायक प्रबंधक (पी एन ए) का बेटा बताया जा रहा है. घटना 9 अगस्त की बताई जा रही है. मासूम बच्चा किरीबुरु से उक्त स्कूल में पढ़ने गया था. इसी दौरान स्कूल के बाथरुम में करंट प्रवाहित एक नंगा तार गिरा हुआ था. उक्त बच्चा के हाथ से करंट प्रवाहित तार सट गया एवं पूरे शरीर में करंट प्रवाहित हो गया. इस दौरान किसी तरह तार उसके हाथ के अंगूठा से अलग हुआ लेकिन तबतक अंगूठा को जलाकर बडा़ जख्म दे दिया था.

यह भी पढ़े : ट्रेक्टर हुआ दुघर्टना गस्त, चालक बाल बाल बचा

इस घटना के बाद घायल बच्चा को तत्काल सेल अस्पताल बोलानी लै जाया गया. वहाँ प्राथमिक उपचार दिया गया. उसके बाद बच्चे के अभिभावक बोलानी जाकर सेल अस्पताल किरीबुरु लेकर आये. यहाँ बच्चे का इलाज जारी है. जानकार बताते हैं कि बच्चे ने अच्छी क्वालिटी का जूता पहन रखा था जिस कारण उसके शरीर से करंट प्रवाहित तार हल्का झटका से अलग हो गया. अन्यथा बच्चे की जान जा सकती थी.

 बड़ा सवाल है कि लोग अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा, भविष्य व अच्छा संस्कार हेतु काफी कम उम्र में ऐसे महंगे शिक्षण संस्थानों में नामांकन तो करा देते हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन बच्चों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं रहता. अगर गंभीर रहता तो बाथरुम जैसे स्थान पर करंट प्रभावित तार नहीं रहता. यह बड़ी  लापरवाही मानी जा रही है. इस घटना से लोगों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment