November 5, 2024 1:45 am

टेल्को चिन्मय विद्यालय में रामचरितमानस पाठ प्रतियोगिता छात्रों ने किया सस्वर पाठ

advertising

social samvad/जमशेदपुर : टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मय विद्यालय के परिसर में सोमवार 15 एवं मंगलवार, 16 अप्रैल को रामनवमी के शुभ अवसर पर दो दिवसीय रामचरितमानस पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा स्तर के अनुरूप विद्यार्थियों को तीन समूह में विभाजित किया गया था। प्रतियोगिता के लिए सुन्दरकाण्ड से दोहा संख्या 45 से 49 तक का सस्वर पाठ निर्धारित किया गया था। प्रतियोगिता के पहले दिन समूह ‘ए’ के विद्यार्थी प्रतियोगिता में शामिल हुए।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रार्थना के साथ हुआ , इसके उपरांत प्राचार्या मीना विल्खू ने ज्ञानदीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का गणेश किया।

वहीं प्रतियोगिता के दूसरे दिन समूह ‘बी’ और समूह ‘सी’ के प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल हुए । मुख्य अतिथि श्री बी सुरेंद्रनाथ,अध्यक्ष, चिन्मय मिशन जमशेदपुर ने ज्ञानदीप प्रज्ज्वलित किया, साथ ही उन्होंने रामचरितमानस सुंदरकांड के पाठ के महत्त्व को रेखांकित किया। शांति पाठ के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ। विद्यालय प्राचार्या मीना विल्खू के अनुसार सुंदरकांड से प्रेरणा लेकर विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा, बौद्धिक बल, मानसिक शांति, एकाग्रता, दृढ़ निश्चय व आत्मविश्वास में वृद्धि करना तथा अपेक्षित गुणों व आदर्शों को आत्मसात करना लतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी