September 8, 2024 6:35 am
Search
Close this search box.

केरला पब्लिक स्कूल कदमा के प्रांगण में 77वीं वर्षगांठ का समारोह पूरे धूमधाम से मनाया गया

सोशल संवाद/डेस्क :  77वीं वर्षगांठ का समारोह पूरे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ और विद्यार्थी गण उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  गौरव आनंद जो एक पर्यावरण इंजीनियर हैं और पिछले 15 वर्षों से जुस्को, अब टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के साथ हैं ।उन्होंने शहर के अपशिष्ट प्रबंधन, गुणवत्ता आश्वासन, स्मार्ट सिटी, जलवायु परिवर्तन और टीपीएम से संबंधित परियोजनाओं के क्षेत्र में काम किया है,उपस्थित थे। उनके द्वारा ध्वजारोहण के साथ ही विद्यालय के बच्चों द्वारा पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रगान की प्रस्तुति हुई। तत्पश्चात  विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मिला मुखर्जी ने छात्रों को संबोधित किया। इसके बाद एक अत्यंत सुमधुर देशभक्ति गीत की प्रस्तुति विद्यालय के बच्चों द्वारा की गई।

इस अवसर पर कक्षा 12वीं की छात्रा आरुषि ओझा ने अंग्रेजी में भाषण दिया । इसके बाद इंग्लिश मीडियम की छात्राओं द्वारा एक भाव विभोर कर देने वाले समूह नृत्य की प्रस्तुति हुई ।इस अवसर पर जूनियर स्कूल की छात्रा दिव्यांशी सिंह ने अंग्रेजी में अत्यंत ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किया। वहीं प्राइमरी स्कूल की छात्रा प्रियंका कार द्वारा वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की अद्भुत पराक्रम कोअलंकृत भाषण के रूप में प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर ‘जलियाँवाला बाग की दुर्घटना’ की त्रासदी को भी बच्चों द्वारा झांकी के रूप में दर्शाया गया। बच्चों की भाव -भंगिमा ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।हिंदी मीडियम प्रोजेक्ट स्कूल के छात्र  दिव्यांशु तिवारी ने शहीदों को स्मरण करते हुए भाषण दिया ।

मुख्य अतिथि श्री गौरव आनंद  ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि  स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात हम सभी का दायित्व यह है कि हम उन शहीदों को नमन करें जिनके बलिदानों के फलस्वरूप हम आज खुली हवा में साँस ले रहे हैं। साथ ही हमारा दायित्व यह भी है कि भारत को प्रगति की नई राह की ओर हम उत्तरोत्तर ले जाएं। उन्होंने बच्चों द्वारा जलियांवाला बाग की झांकी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। अंततः विद्यालय की मुख्य अध्यापिका अलमेलु रवि शंकर ने इस अवसर पर प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति अपना हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी