सोशल सांवड / सरायकेला ( रिपोर्ट -दशरथ प्रधान ) : पूरे देश भर में आज़ादी के इस पावन दिवस को धूम-धाम से मनाया गया, चौक-चौराहों से लेकर स्कूलों तक हर जगह तिरंगा शान से लहराया। इस बीच सरायकेला ज़िला के रजनगरा प्रखंड अन्तर्गत खीरी गाँव में स्थित सनराइज इंगलिश स्कूल ने एक एसा कारनामा कर दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जम के वायरल हो रहा है। ये वीडियो आप भी देखेंगे तो आपकी भी रूह काँप जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल स्वंत्रता दिवस के अवसर पर सनराइज इंगलिश स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चो का झंडा यात्रा निकाला गया। बच्चों को क़तार बध कर वीर शहीदों के जय कारे लगाते हुए पद यात्रा करवाया गया। इस यात्रा में एक मारुति ओम्नी वन के छत पर दो छोटे-छोटे बच्चों को तिरंगा झंडा हाथ में थमाए बैठाया गया और कई किलोमीटर तो घुमाया गया। आख़िर प्रबंधन की क्या मानशिकता रही होगी इसके पीछे। छोटे-छोटे बच्चे है गिर भी सकते थे बड़ा हादसा भी हो सकता था। आज़ादी का जश्न मनानी चाहिए लेकिन बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर मनाना कहाँ तक सही है अब प्रसाशन और चाइल्ड वेलफेयर वाले तय करे।