सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी विधायकों की विधानसभा के बाहर की गई धरना नौटंकी को देख रहे हैं सोच कर हंस रहे हैं वक्त का पहिया पूरी तरह घूम गया है।
यह भी पढ़े : महाकुंभ 2025 में बने 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड; गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने संगम पहुंचकर किया ऐलान
जिन “आप” नेताओं को कल तक भाजपा के विधायकों को प्रताड़ित करने में परपीड़क आनंद मिलता था आज वह अपने भ्रष्टाचार को छुपाने दबाने के लिए महान नेताओं के चित्रों के नाम पर विवाद कर रहे हैं।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की वक्त देख कर मुस्कुरा रहा है की जिन्होने 2018 में विधायक ओमप्रकाश शर्मा को लगभग एक साल और फिर 2021 में एक साथ 2 सत्रों के लिए विधानसभा से बाहर किया था वो आज विधानसभा से 3 दिन के लिए निष्कासित होने पर नौटंकी फैला रहे हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की दिल्ली विधानसभा हो या सचिवालय सब जगह मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों के कमरों में रोज़ाना सैकड़ों विजीटर एवं मीडिया कर्मी आ रहे हैं और उनकी आंखों के सामने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के चित्र के साथ ही बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर एवं शहीद भगत सिंह के ही नही भारत के राष्ट्रपिता एवं प्रधानमंत्री के चित्र भी सुशोभित हैं।
सच यह है की सी.ए.जी. की शराब घोटाले पर विधानसभा में रखी गई रिपोर्ट से “आप” नेता खासकर आतिशी मार्लेना बौखला गये हैं और वह नही चाहते की उस पर बात पर चर्चा हो अतः अम्बेडकर जी के नाम पर ओछी राजनीति कर ध्यान भटका रहे हैं।
सचदेवा ने कहा है की दिल्ली वाले भलीभांति जानते हैं की आतिशी मार्लेना का नाम गोवा इंचार्ज के रूप में शराब घोटाले से लाभार्थीयों के रूप में जुड़ा है अतः सी.ए.जी. रिपोर्ट से उनका डर दिल्ली वालों को खूब समझ आ रहा है।