सोशल संवाद/ डेस्क: किसानों के लिए खुशखबरी है, उनके अकाउंट में जल्द ही पीएम किसान सम्मान योजना का पैसा आने वाला है. पीएम किसान सम्मान योजना के तहत तीन किस्तों में किसानों के खाते में 6000 रुपए आते हैं। फिलहाल, किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।
देश के करोड़ों किसानों की आमदनी दोगुना करने के मकसद से केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि चलाई जा रही है। इस योजना के जरिए किसानों को आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है। इस बीच किसानों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है।
केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त 20 जून को जारी की जा सकती है। हालांकि इस बारे में अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। किश्त हासिल करने के लिए किसानों को e-KYC कराना बेहद जरूरी है। बिना eKYC के 20वीं किश्त के 2000 रुपये अटक सकते हैं।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद की जाती है। ये पैसे किसानों को साल भर में तीन किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में 2000 रुपये मिलते हैं। साल भर में तीन किश्तें जारी की जाती हैं। अब तक किसानों को 19 किश्तों में पैसे मिल चुके हैं। अब 20वीं किश्त जारी होने वाली है।