March 24, 2025 6:44 pm

जिला प्रशासन ने चेकिंग पर लगाई रोक,डा. अजय ने जताया आभार

जिला प्रशासन ने चेकिंग पर लगाई रोक

सोशल संवाद / जमशेदपुर: पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार के आग्रह पर जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा के दौरान चेकिंग पर रोक लगा दी है. डा. अजय ने जिला प्रशासन का आभार जताते हुए उनका धन्यवाद किया. मौके पर उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान लोग अपने परिवार के साथ घुमने निकलते है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा चेकिंग किए जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसको देखते हुए मैंने जिला प्रशासन से चेकिंग पर रोक लगाने का आग्रह किया था. झारखंड में दुर्गा पूजा उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है ऐसे में लोग बिना किसी परेशानी का पूजा उत्सव का आनंद उठाए.

यह भी पढ़े : गोगो योजना जुमला के अलावा कुछ नहीं : सुधीर कुमार पप्पू

डा. अजय ने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करना हमारी प्राथमिकता है. क्योंकि हमारी राजनीति जनता के लिए और जनता से जुड़ी है. जहां लोग मुझे याद करते है. वहां मैं उनके साथ खड़ा रहता हूं. लालबाबा फाउंड्री स्थित गोदाम को तोड़ने के लिए जब जिला प्रशासन की टीम पहुंची तो मैंने ही उनका डटकर मुकाबला किया औऱ उन्हें वापस जाने पर मजबूर किया. मौके से विधायक और सांसद गायब रहे जबकि जनता को उनकी जरुरत थी. जबकि विधायक ने तो अपना मोबाइल भी बंद कर दिया था. आज मैं जो भी वो जनता प्यार और उनका समर्थन से हूं.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने