सोशल संवाद / डेस्क : बॉलीवुड ऐक्टर विक्की कौशल की मोस्ट आवाइटेड फिल्म छावा का ट्रैलर आखिरकार रिलीज हो चुका है। विक्की ने इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। ट्रेलर में विक्की कौशल का दमदार और खूंखार अंदाज देखने को मिला। ट्रेलर काफी जबरदस्त है। विक्की के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना भी है जिन्होंने येसुबाई का किरदार निभाया है। तो वहीं औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्ना का लुक एक क्रूर शासक की तरह लग रहा है। आजतक अक्षय खन्ना ने जितने भी किरदार निभाए ये एकदम से अलग है।
यह भी पढ़े : साल 2024 की सबसे Hit फिल्में, जाने किन फिल्मों ने किया कमाल
फिल्म के टीजर रिलीज के बाद से ही फैंस इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने बीते दिनों फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट अनाउंस की थी। साथ ही इसकी रिलीज की डेट का भी ऐलान किया था। फिल्म छावा अगले महीने वेलंटाइन डे के अवसर पर यानि 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी।
विक्की और रश्मिका की साथ में यह पहली फिल्म है। छावा में उस साहसी योद्धा की कहानी बताई गई है जिसके राज्याभिषेक के दिन 1681 में इसी दिन एक महान शासनकाल की शुरुआत हुई थी। विक्की के एक्शन सीन और डायलॉग्स काफी जबरदस्त हैं। ट्रेलर के एंड में शेर और विक्की का सीन आपको फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड करेगा।