सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप में स्थित एसबीआई के दो एटीएम से बीते एक सप्ताह से रूपये निकासी पुरी तरह से ठंप था। इस समस्या को प्रमुखता से सोशल संवाद ने प्रकाशित किया एवं समाजसेवियो ने संबंधित विभागों को ट्वीट कर समस्या से अवगत कराया। बोलानी एसबीआई ब्रांच मैनेजर ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए ततकाल निर्णय लिया और दोनो एटीएम में रूपये डाले।
यह भी पढ़े : सरयू राय को कर्नाटक में किया गया सम्मानित
पुर्व की भांति एसबीआई के दोनो एटीएम से रूपये निकासी होनी आरंभ हो गई। रूपये निकासी होने पर बैंक ग्राहको ने एसबीआई के ब्रांच मैनेजर ,एवं सोशल संवाद को धन्यवाद दिया ।
