March 19, 2025 6:22 pm

महाकुंभ पर मंडराया HMPV का खतरा:CM ने बुलाई आपातकालीन बैठक, मेले में आने वालों को लेकर जारी हो सकती है गाइडलाइन

महाकुंभ पर मंडराया HMPV का खतरा

सोशल संवाद / डेस्क : कोरोना की तरह ही चीनी वायरस HMPV भारत में एंट्री कर चुका है। कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल व गुजरात में 6 केस मिल चुके हैं। इसके बाद अब सबसे ज्यादा खतरा प्रयागराज में महाकुंभ पर मंडरा रहा है, क्योंकि देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ यहां 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। यहां 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना भी जताई जा रही है। इस मेले में यदि इस तरह का वायरस एंट्री करता है तो कहीं न कहीं मुश्किलें बढ़ेंगी।

यह भी पढ़े : CM योगी 9 जनवरी को महाकुंभ आएंगे:6 कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे

उधर, इस नए वायरस को लेकर आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में महाकुंभ को लेकर कोई गाइडलाइन जारी की जा सकती है।

महाकुंभ को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

वहीं, इस HMPV वायरस की एंट्री भारत में होने के बाद प्रयागराज का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य डॉ. आशु पांडेय ने कहा, कि कोरोना जैसे वायरस के केस भारत में मिल रहे हैं, इसलिए यह कहीं भी फैल सकता है। महाकुंभ को लेकर शायद आज कोइ गाइडलाइन शासन स्तर पर आ सकती है।

प्रयागराज के CMO डॉ. एके तिवारी ने बताया कि HMPV वायरस को लेकर हमारी टीम अलर्ट है, जो भी गाइडलाइन मिलती है उसी के क्रम में हम लोग इससे बचाव के लिए काम करेंगे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने