December 4, 2024 3:06 am

कल 1 अक्टूबर से होंगे ये 5 बदलाव, आम आदमी की जेब पर दिखेगा असर! हो जाएं सतर्क

कल 1 अक्टूबर से होंगे ये 5 बदलाव

सोशल संवाद/ डेस्क : इस वर्ष सितंबर महीना खत्म होने जा रहा है और अक्टूबर महीने की (October 2024) की शुरुआत हो रही है। देशभर में कल यानी 1 अक्टूबर से कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इन बदलाव का असर आम आदमी के घर की रसोई से लेकर उसकी जेब पर पड़ने वाला है। इन चेंजेस में एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) से लेकर पीपीएफ अकाउंट के नियमों में चेंज (PPF Rule Change), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) तक शामिल हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बड़े बदलावों के बारे में-

यह भी पढ़े : एअर इंडिया फ्लाइट के खाने में कॉकरोच मिला:मां-बेटे को फूड पॉइजनिंग हुई, पीड़ित बोली- एअर इंडिया में सफर करने में डर लग रहा

1- एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव (LPG Cylinder Price)

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनिया एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में बदलाव करती हैं। संशोधित दाम 1 अक्टूबर 2024 की सुबह 6 बजे जारी किए जा सकते हैं। कुछ समय पहले जहां 19Kg वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder Price) की कीमतों में कई बदलाव देखने को मिल चुके हैं, वहीं 14kg वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई चेंज देखने को नहीं मिला है। दिवाली से पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही है।

2 – सुकन्या समृद्धि योजना के नए नियम (SSY Rules Change)

केंद्र सरकार की ओर से बेटियों के लिए खासतौर से संचालित सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Account) की योजना से जुड़ा एक बड़ा नियम चेंज किया जा रहा है। SSY में ये बदलाव भी 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगा। इस चेंज के तहत पहली तारीख से बेटियों के सिर्फ कानूनी अभिभावक ही ये अकाउंट संचालित कर सकते हैं। नए नियम के अनुसार अगर किसी बेटी का SSY Account ऐसे व्यक्ति की ओर से खोला गया है, जो कि उसका कानूनी अभिभावक नहीं है। ऐसे में ये खाता अब नेचुरल पैरेंट्स या Legal Guardian को ट्रांसफर करना होगा। ऐसा नहीं करने पर उस अकाउंट को क्लोज किया जा सकता है।

3- PPF खातों में बदलाव (PPF Account Rules Changes)

पोस्‍ट ऑफिस के स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम (Small Saving Schemes) के अंडर ऑपरेट होने वाले पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) योजना में तीन बड़े बदलाव होने वाले हैं। ये बदलाव भी 1 अक्‍टूबर 2024 से लागू हो रहे हैं। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 21 अगस्‍त 2024 को नए नियमों के बारे में गाइडलाइन जारी की गई थी। इसके अनुसार PPF के तीन नए नियमों को लागू किया जाएगा। एक से अधिक अकाउंट रखने वालों पर एक्शन लिया जाएगा।

4- ATF और CNG-PNG के दाम

देशभर में महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दाम भी संशोधित करती हैं। ये बदलाव 1 अक्टूबर 2024 को भी इनकी नई कीमतें सामने आ सकती हैं। इससे पहले सितंबर महीने में ATF की कीमतों में कटौती की गई थी।

5- HDFC Bank क्रेडिट कार्ड

आप भी HDFC Bank के कस्‍टमर हैं तो बता दें कि कुछ क्रेडिट कार्ड्स (HDFC Credit Cards) के लिए लायल्‍टी प्रोग्राम को बदला गया है। नए नियम 1 अक्टूबर, 2024 से लागू हो रहे हैं। इसके मुताबिक एचडीएफसी बैंक ने स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर ऐप्‍पल प्रोडक्‍ट के ल‍िए र‍िवार्ड प्‍वाइंट के रिडम्पशन को एक प्रोडक्‍ट हर कैलेंडर तिमाही तक सीमित कर दिया है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल