सोशल संवाद / नई दिल्ली : 30 अप्रैल 2025 की देर शाम दिल्ली हाट, आईएनए में आग लगने की घटना में 24 स्टॉल जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। इस घटना के बाद माननीय मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार द्वारा प्रत्येक प्रभावित शिल्पकार को ₹5.00 लाख की राहत राशि देने की घोषणा की गई थी।
यह भी पढ़े : हम एक सजी-संवरी दिल्ली छोड़कर गए थे, इन्होंने सिर्फ 5 महीने में उसे उजाड़ कर रख दिया- केजरीवाल
कपिल मिश्रा ने बताया कि ₹5.00 लाख की अनुग्रह राहत राशि को मंजूरी दी जा चुकी है और कुल ₹1 करोड़ 20 लाख की राशि 24 प्रभावित शिल्पकारों को प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, कपिल मिश्रा ने और सहायता की घोषणा करते हुए बताया कि आग की घटना में जिन 24 शिल्पकारों के स्टॉल नष्ट हुए हैं, उन्हें 1 जुलाई 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक की अवधि के लिए दिल्ली हाट आईएनए में छह महीने के लिए निःशुल्क स्टॉल आवंटित किए जाएंगे। यह आवंटन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।
कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि “हमारी सरकार शिल्पकारों के हितों की रक्षा और उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”