सोशल संवाद / नई दिल्ली : आदमी पार्टी द्वारा रविवार को जंतर मंतर पर आयोजित ‘घर-रोजगार बचाओ’ आंदोलन में पूरी दिल्ली उमड़ पड़ी। पांच महीने से बीजेपी सरकार की तानाशाही को झेल रहे लोगों को संबोधित करते हुए ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव में मोदी जी गारंटी देकर गए कि ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ देंगे। दरअसल उनका असली मतलब ‘जहां झुग्गी, वहां मैदान’ था। इसलिए एक-एक करके आपके घर को माटी में मिला रहे हैं। मेरी अपील है कि मोदी जी की गारंटी पर भरोसा न करें। उनकी गारंटी भी नकली प्रोडक्ट की तरह नकली और झूठी है। उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि ये एक साल में आपकी झुग्गियां उजाड़ देंगे, लेकिन किसे पता था कि ये 5 महीने में ही आपके घर तोड़कर पूरी दिल्ली का सत्यानाश कर देंगे। हम एक सजी-संवरी दिल्ली छोड़कर गए थे। इन्होंने सिर्फ 5 महीने में उसे उजाड़ कर रख दिया। इस दौरान ‘‘आप’’ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, सांसद संजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष आतिशी, गुजरात प्रभारी गोपाल राय समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद ने घर-रोजगार बचाओ आंदोलन में पूरी दिल्ली से उमड़ी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इनकी सरकार बने हुए अभी महज पांच महीने हुए हैं। पांच महीने में ही इन्होंने दिल्ली का ऐसा हाल कर दिया कि इनके खिलाफ आंदोलन करने के लिए पूरी दिल्ली जंतर मंतर पर इकट्ठा हुई है। दिल्ली चुनाव के पहले मैंने गरीब झुग्गीवालों के नाम एक वीडियो जारी कर कहा था कि गलती से भी इनको वोट मत दे देना, इनकी नजर झुग्गियों की जमीनों पर है। अगर इनको वोट दे दिया तो ये एक साल के अंदर आपकी झुग्गियां तोड़ देंगे। मैंने तो कहा था कि ये आपकी झुग्गियां एक साल में तोड़ेंगे, लेकिन ये नहीं पता था कि ये लोग पांच महीने में ही दिल्ली का बेड़ा गर्क कर देंगे।

बीजेपी ने झुग्गियां तोड़कर एक तरह से गरीबों को खौलते तेल में मरने के लिए छोड़ दिया- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज इतनी भारी तादात में दिल्ली के लोगों को अपने काम-धंधे छोड़कर जंतर मंतर पर क्यों इकट्ठा होने को मजबूर होना पड़ा। ये लोग बुल्डोजर चलाकर पूरी दिल्ली को बर्बाद कर रहे हैं। 50 डिग्री सेंटीग्रेट के तापमान के अंदर ये लोग झुग्गियां तोड़कर गरीबों को सड़क पर रहने के लिए बेबस कर रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चे बिलख रहे हैं। बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया है। इतनी भीषण गर्मी के अंदर इन्होंने बड़ी निर्दयता और बेहरमी से झुग्गीवालों की जिंदगी बर्बाद कर दी। एक झुग्गीवाला जहां रहता है, वह उसी के आसपास रोजगार करता है। घर की महिला आसपास किसी के घर जाकर काम करती है, उसका पति कहीं ड्राइवर, सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता है। झुग्गी टूट जाती है तो उसका रोजगार भी बर्बाद हो जाता है। एक तरह से इन्होंने दिल्ली के गरीबों को खौलते हुए तेल के अंदर मरने के लिए छोड़ दिया है।
बीजेपी के नेता जिन झुग्गियों में सोए और कैरम बोर्ड खेले, आज उन्हीं को तोड़ रहे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने झुग्गीवालों को याद दिलाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी आए थे और ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ की गारंटी देकर गए थे। मोदी जी के ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ कहने का मतलब था ‘जहां झुग्गी-वहां मैदान। मोदी जी यह कहना चाहते थे कि मुझे वोट दे दो, मैं सारी झुग्गियां तोड़कर मैदान बना दूंगा। हमारे देश के प्रधानमंत्री ने झूठ बोला। हमारे देश के प्रधानमंत्री झूठे हैं। वो कहते हैं मोदी की गारंटी, लेकिन मोदी की गारंटी झूठी, फर्जी और नकली है। भविष्य में कभी मोदी जी की गारंटी पर भरोसा मत करना। इनके नेता आपके घरों में आकर सोते थे। उस दौरान मैंने कहा था कि ये लोग देखने के लिए आ रहे हैं कि कौन-कौन सी झुग्गियां तोड़नी है। जिन-जिन झुग्गियों में इनके नेता सोए, कैरम बोर्ड खेले, आज ये वही झुग्गियां तोड़ रहे हैं। पूरी दिल्ली बर्बाद कर रहे हैं।

अगर इन्होंने गरीबों को बर्बाद कर दिया तो दिल्ली एक दिन भी नहीं चल पाएगी- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने देश के लोगों से पूछा कि अमेरिका, लंदन, इंग्लैंड, जापान समेत पूरी दुनिया में कोई ऐसा देश बता दो, जहां गरीबों के बिना काम चलता हो। अगर सारे गरीबों की झुग्गियां तोड़ दी और उनको भगा दिया तो इनका काम कैसे चलेगा। घरों में काम करने, खाना बनाने वाली महिला इन झुग्गियांे से आती है। ड्राइवर, सिक्युरिटी गार्ड, दूध वाला, ऑटोवाला, अखबार वाला झुग्गियों से आता है। अगर इन्होंने सारी झुग्गियां तोड़कर गरीबों को बर्बाद कर दिया तो एक दिन दिल्ली चलानी मुश्किल हो जाएगी। दिल्ली एक दिन भी नहीं चलेगी।
अगर बीजेपी ने झुग्गी तोड़नी बंद नहीं की तो रेखा गुप्ता की सरकार तीन साल भी नहीं चलेगी- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इनके एक बड़े नेता ने मुझसे कहा कि दिल्ली की सारी झुग्गियां तोड़ेंगे। इनकी प्लानिंग दिल्ली की सारी झुग्गियां तोड़ने की है। दिल्ली की झुग्गियों में 40 लाख लोग रहते हैं। झुग्गियों में रहने वाले 40 लाख लोग इकट्ठे हो जाओ। जिस दिन दिल्ली की सड़कों पर 40 लाख लोग आ जाएंगे, इनकी नानी याद आ जाएगी। आपकी एकता ही आपकी ताकत है। मैं बीजेपी को चेतावनी देना चाहता हूं कि या तो ये झुग्गी तोड़ने से बाज आएं, अपनी औकात में रहें और झुग्गियां तोड़नी बंद करें, नही ंतो जनता का इतना आंदोलन होगा कि इनका सिंहासन हिलने लगेगा। इसी जंतर मंतर से कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई थी। इसी जंतर मंतर से अन्ना आंदोलन शुरू हुआ था और उसके बाद कांग्रेस का देश भर में सफाया हो गया। अगर बीजेपी ने झुग्गी तोड़नी बंद नहीं की तो रेखा गुप्ता की सरकार तीन साल से ज्यादा नहीं चलेगी।

अभी दिल्ली में घंटों पावर कट लग रहे हैं, एक साल बाद बीजेपी फ्री बिजली भी बंद कर देगी- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने पांच महीने के अंदर दिल्ली का बुरा हाल कर दिया। सभी कह रहे थे कि इनकी चार इंजन की सरकार है। मैं तो कहूंगा कि इनकी 10 इंजन की सरकार है। केंद्र, नगर निगम, दिल्ली सरकार, एलजी, ईडी, सीबीआई, दिल्ली पुलिस समेत सारे इंजन बीजेपी के ही हैं। इतने इंजन होते हुए भी जनता के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं। कुछ अच्छा करके दिखाते, जनता के लिए मकान बनाकर देते, रोजगार का इंतजाम करते, तो लोग इनकी वाहवाही करती। आम आदमी पार्टी की सरकार अच्छी-खासी चलती दिल्ली को छोड़कर गए थे। फरवरी महीने में हमने सरकार छोड़ी थी, तब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती थी। अब पूरी दिल्ली में पावर कट लगते हैं। मैं राष्ट्रपति भवन से महज दो किलोमीटर दूर रहता हूं। वहां दिन में पांच बार बिजली जाती है। पूरी दिल्ली में 6 से 7 घंटे के पावर कट लगते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जो कहता है, सच निकलता है। मैंने कहा था कि ये लोग झुग्गियां तोड़ेंगे, लेकिन आपने मेरी बात नहीं मानी। इनके झांसे में आ गए और इन्होंने झुग्गियां तोड़ दी। अब ये बीजेपी वाले कह रहे हैं कि एक साल रूक जाओ, ये लोग फ्री बिजली भी मिलनी बंद हो जाएगी। दिल्ली में रहना मुश्किल हो जाएगा।
10 साल हमने फीस नहीं बढ़ने दी, सारे प्राइवेट स्कूल कांग्रेस-बीजेपी के हैं, इसलिए इन्होंने फीस बढ़ा दी- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 10 साल आम आदमी पार्टी की सरकार थी, हमने प्राइवेट स्कूलों को फीस नहीं बढ़ाने दी। ये भूखे थे और सरकार बनते ही सारे प्राइवेट स्कूलों ने अनाप शनाप फीस बढ़ानी चालू कर दी। साल के दो से तीन लाख रुपए फीस कौन देगा? माता-पिता के पास बच्चों को पढ़ाने के लिए इतने पैसे कहां से आएंगे? आधे से ज्यादा प्राइवेट स्कूल बीजेपी वालों के हैं। ‘‘आप’’ की सरकार से पहले कांग्रेस की सरकार थी, तब भी हर साल प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ती थी। क्योंकि आधे से ज्यादा स्कूल कांग्रेस वालों के थे। सारे प्राइवेट स्कूल कांग्रेस-बीजेपी वालों के हैं, पहले भी फीस बढ़ती थी और अब भी बढ़ रही है।
पूरी दिल्ली में पानी की किल्लत है और घरों में गंदा पानी आ रहा है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज इतनी गर्मी में दिल्ली में चारों तरफ पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। बड़ी मुश्किल से 10 साल से मैंने पानी की पाइप लाइन डलवाई, पानी के टैंकरों का इंतजाम किया। आज पूरी दिल्ली में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, जहां आ रहा है, वहां गंदा पानी आ रहा है। ये लोग एक-एक मोहल्ला क्लीनिक बंद करते जा रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिकों में लोगों को फ्री दवाइयां, फ्री इलाज मिलता था। अब मोहल्ला क्लीनिकों को पेंट कर उसे आरोग्य मंदिर बता रहे हैं। चार नए मोहल्ला क्लीनिक खोलते तब इनका बड़प्पन था। हमारे काम पर ही रंग रोगन कर उसे आरोग्य मंदिर बताकर उद्घाटन कर रहे हैं।

बीजेपी की सरकार चलाने की मंशा ही नहीं है, ये लोग सिर्फ लूटने आए हैं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि थोड़े दिन पहले एक बारिश आई, पूरी दिल्ली में नाले ही नाले बहने लगे। पूरी दिल्ली का बुरा हाल हो गया, सड़कें टूटी पड़ी हैं, चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है। कांग्रेस के समय में भी ऐसे ही होता था। कांग्रेस समय में भी लंबे-लंबे पावर कट लगते थे। बिजली भी बहुत महंगी हुआ करती थी। हमने सारे पावर कट बंद किए, 24 घंटे और फ्री बिजली की। अब बीजेपी भी वही करना चालू कर दिया है। इनके बस की बात नहीं है। इनसे सरकार नहीं चलनी है। इनको सरकार चलाने की मंशा भी नहीं है। ये लोग लूटने के लिए आए हैं, लूट-खसोट चालू हो गई है। बीजेपी वाले बताते हैं कि मंत्री-विधायकों ने पैसे बांध लिए हैं। सारे लूटने में लगे हुए हैं।
जनता ने बीजेपी को काम करने के लिए वोट दिया, अगर यही हाल रहा तो अब ये 50 साल दिल्ली में नहीं आएंगे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 25 साल बाद बीजेपी दिल्ली में आई है। पहले भी ये हमें गालियां ही दे रहे थे और अब सत्ता में आने के बाद भी काम नहीं कर रहे हैं, केवल हमें गालियां दे रहे हैं। अभी भी मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज पर एफआईआर का खेल खेल रहे हैं। जनता ने इनको काम करने के लिए वोट दिया था, कुछ काम कर लेते। दिल्लीवालों के लिए मकान बना देते, रोजगार, बिजली दे देते, सड़कें बना देते, सफाई करा देते। दिल्लीवालों ने एफआईआर करने के लिए वोट नहीं दिया था। 10 साल दिल्ली में थोड़ी शांति थी। अगर यही हाल रहा तो 5 साल साल बाद अगले 50 साल बीजेपी दिल्ली में नहीं आने वाली है।
गरीब विरोधी कांग्रेस-बीजेपी का एक ही मकसद, पैसा से सत्ता और सत्ता से पैसा- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस एक ही हैं। ये मिलकर चुनाव लड़ती हैं। दिल्ली का चुनाव भी इन्होंने मिलकर लड़ा। दोनों पार्टियों का एक ही सिस्टम है। कांग्रेस के समय भी बड़ी संख्या में झुग्गियां तोड़ी जाती थी। मैं सुंदर नगरी की झुग्गियों में रहता था। तब एनजीओ चलाता था। एक बार ये लोग पांडव नगर की झुग्गियां तोड़ने आ गए, झुग्गीवालों को बचाने के लिए मैं और मनीष सिसोदिया सारी रात सड़क पर सोए थे और हमने झुग्गियां टूटने नहीं दी। 10 साल हमारी सरकार थी, तब भी हमने झुग्गियां टूटने नहीं दी। कांग्रेस-बीजेपी दोनों गरीब विरोधी और अमीरों की पार्टियां हैं। ये दोनों केवल पैसा लूटने के लिए सत्ता में आते है। पांच साल खूब लूटते हैं और चुनाव में दारू और पैसा बांटते हैं। इन दोनों पार्टियों का एक ही मकसद पैसा से सत्ता और सत्ता से पैसा हैं। सिर्फ आम आदमी पार्टी जनता, देश और व्यवस्था परिवर्तन के लिए काम करती है।
‘‘आप’’ ने दिल्ली में व्यवस्था परिवर्तन करके दिखाया, अब पंजाब में कर रहे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में 10 साल राज किया और हमने व्यवस्था परिर्वतन करके दिखाया। हमने दिल्ली के स्कूल-अस्पताल बदले, सड़कें दुरूस्त की, मोहल्ला क्लीनिक खोले, बिजली ठीक की, बिजली फ्री की। दिल्ली में व्यवस्था परिवर्तन करके दिखाया, अब पंजाब में भी व्यवस्था परिवर्तन कर रहे हैं। आजादी के 75 साल हो गए। इस दौरान एक भी पार्टी ने आकर यह नहीं कहा कि वह बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनवाएगी, इलाज का इंतजाम करेंगे। किसी भी पार्टी ने आजतक गरीबों के लिए बिजली, पानी का इंतजाम नहीं किया। ये दोनों पार्टियां केवल लूटने के लिए आती हैं। कांग्रेस-बीजेपी बहन-भाई हैं। इनसे बच कर रहना। अगर झुग्गियों में रहने वाले 40 लाख लोग इकट्ठे हो गए, तो गरीबों की झुग्गियां तोड़ने की किसी की औकात नहीं है। अब मोदी जी गारंटी पर भरोसा मत करना, नकली प्रोडक्ट की तरह ही मोदी की गारंटी भी नकली, फर्जी और झूठी है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने आंदोलन में शामिल सभी लोगों को कभी भी बीजेपी-कांग्रेस को वोट नहीं देने की कसम खिलवाई।

बिहार-यूपी के लोगों ने दिल्ली को बनाया, बीजेपी उन्हें रोहिंग्या-बांग्लादेशी बता रही- सौरभ भारद्वाज
‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह लड़ाई दिल्ली के हर गरीब व्यक्ति की लड़ाई है। जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है, गरीबों को बेघर किया जा रहा है। गरीबों के बच्चे कहां जाएंगे, कहां काम धंधा करेंगे, कहां पढ़ेंगे? सरकार नहीं सोच रही है। उन लोगों की पूरी जिंदगी उस छोटे से झुग्गी के अंदर है। झुग्गी में ही उनका पूरा संसार है। जब बुलडोजर उन घरों को उजाड़ देता है तो ये गरीब उन बच्चों को लेकर कहां जाएंगे? भाजपा ने लाखों लोगों को उजाड़ा है, वो लाखों लोग कहां जाएंगे? उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार में बीजेपी के एक मंत्री का कहना है कि बेघर हुए लोग बांग्लादेशी और रोहिंग्या हैं। भाजपा को शर्म आना चाहिए। बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग जो 40 साल से दिल्ली में रह रहे हैं। उन्होंने दिल्ली को बनाया है। उन्हें आज रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहा जा रहा है। ये वो लोग है जो अमीरों की कोठियों में रोटियां बनाते हैं। यहां रहने वाले महिलाएं उन घरों के बच्चों को पालती हैं। एक दिन इन गरीबों ने ठान लिया कि हम दिल्ली के अंदर काम नहीं करेंगे तो उन अमीरों के घर रोटी नहीं बनेगी। भाजपा होश में आ जाए, इनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है लेकिन तुम्हारे घर पहुंच गए तो तुम्हारा सबकुछ ले जाएंगे। आज जब आपके घर तोड़ रहे हैं तो आपको बचाने आम आदमी पार्टी का पार्षद व विधायक आ रहा है। जो हार गया वो भी पहुंच रहा है, क्योंकि वो मानते हैं कि ये गरीब लोग हमारे लोग हैं। बड़ी बड़ी बात करने वाली बीजेपी-कंाग्रेस का कोई नेता, विधायक या पार्षद नहीं आ रहा है। दिल्ली में लाखों घर उजाड़ दिए गए लेकिन कांग्रेस का सबसे बड़ा मसीहा सो रहा है।
बीजेपी दिल्ली से यूपी-बिहार के लोगों को भगा रही है, कल ये लोग बीजेपी को यूपी-बिहार से भगाएंगे- संजय सिंह
“आप” के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनने के बाद भाजपा सबसे पहला काम गरीब, यूपी-बिहार पूर्वांचल वालों को उजाड़ने का कर रही है। हमारे यूपी-बिहार के लोगों को भाजपा वाले बांग्लादेशी कह रहे हैं। यूपी-बिहार में हमें बीजेपी की जमानतें जप्त कर इन्हें हराना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता, सांसद, विधायक, केंद्रीय मंत्री झुग्गिवालों के घर में रात में रुकते थे और कहते थे कि चिंता मत करना, जहां झुग्गी है, वहीं मकान देंगे। ये मोदी की गारंटी है। जनता को समझ लेना चाहिए कि इनकी पार्टी का नाम भारतीय जनता पार्टी नहीं, बल्कि भारतीय झूठा पार्टी है, जो पूरे देश और पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वालों की पार्टी है। मोदी जी ने जहां झुग्गी वहां मकान का वादा किया, लेकिन झुग्गीवालों को काट दिया। रात में लोगों के घरों में रुके और उनके घर में खाना खाया। नमक खाने के बाद बीजेपी वाले दिल्ली में गरीब झुग्गी वालों के साथ नमक हरामी कर रहे हैं।
संजय सिंह ने कहा कि जब “आप” के नेता अरविंद केजरीवाल और बाकी सारे नेता झुग्गियों में जाते हैं और पूछते हैं कि इनकी दुकान और मकान क्यों तोड़ रहे हो? यह 40-50 साल पुराना मकान है, तो भाजपा के नेता कहते हैं कि ये तो रोहिंगिया और बांग्लादेशी हैं। ऐसे ही यूपी, बिहार, पूर्वांचल के लोगों को इन लोगों ने रोहिंगिया और बांग्लादेशी कहा था। मैंने संसद में इनका जबड़ा नोंचने का काम किया था। मैंने कहा था कि हमारे भाइयों को अगर बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहोगे, तो तुम्हारे खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम करेंगे। दिल्ली में जब भी झुग्गीवालों के हक की बात हुई, जब भी उनके अधिकार की बात हुई, उनके लिए एक ही शख्स सामने आया, वह अरविंद केजरीवाल है।
संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने आपके बच्चों को मुफ्त शिक्षा, फ्री इलाज, मोहल्ला क्लीनिक, माताओं-बहनों के लिए बस की फ्री यात्रा, बुजुर्गों की पेंशन और उनकी तीर्थ यात्रा कराई? झुग्गियों के लिए लड़ाई लड़ने का काम किया। हम झुग्गीवासियों के साथ खड़े हैं। लेकिन झुग्गीवालों की भी जिम्मेदारी है कि हमारे कंधे से कंधा मिलाकर भाजपा का पूरे देश से सफाया करना है। उन्होंने कहा कि गुजरात, नरेंद्र मोदी और भाजपा का गढ़ है, वहां पर “आप” जीतकर आई। उनको हराने का काम हमने किया। पंजाब भी जीते, गुजरात में भी जीते और आम आदमी की राजनीति, गरीबों के हक की राजनीति, स्कूल और अस्पताल की राजनीति का अब पूरे देश में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में विस्तार हो रहा है। जो लोग बिहारियों को दिल्ली से भगा रहे हैं और उन्हें रोहिंग्या कह रहे हैं और पूर्वांचलियों को बांग्लादेशी कह रहे हैं, कल यही बिहार के लोग बिहार से भाजपा को भगाने का काम करेंगे।

अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि गरीबी हटाओ और बीजेपी कह रही है कि गरीबों को ही हटाओ- आतिशी
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि हम गरीबों का घर-रोजगार बचाने के लिए एक आंदोलन की शुरुआत कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को चेतावनी दी थी, बीजेपी के लोग आपके साथ खाना खाने या कैरम खेलने नहीं आ रहे हैं। ये आपकी झुग्गियों का सर्वे करने के लिए आ रहे हैं। भाजपा वाले जहां खाना खाएंगे वहीं बुलडोजर चलाएंगें। यह सच हो रहा है। जबसे भाजपा की दिल्ली में सरकार बनी है, तबसे एक एक करके दिल्ली के झुग्गियों को तोड़ रही है। मद्रासी कैंप, वजीरपुर, जखीरा, कालकाजी के भूमिहीन कैंप में बुलडोजर चलाया। हजारों गरीब सड़क पर आ गए, लेकिन भाजपा का बुलडोजर नहीं रुका। हजारों लोग बेघर हो गए, लेकिन इस पत्थर दिल भाजपा का दिल नहीं पिघला। झुग्गीवालों का कहना है कि जबतक अरविंद केजरीवाल की सरकार थी, किसी की झुग्गी नहीं टूटने दी। जैसे ही अरविंद केजरीवाल की सरकार गई, भाजपा ने हमारे घर उजाड़ दिए। अरविंद केजरीवाल कहते थे कि गरीबी हटाओ और भाजपा कह रही है कि गरीबों को हटाओ। बीजेपी ने तय कर लिया है कि एक भी गरीबों को रहने नहीं देगी।
आतिशी ने कहा कि भाजपा को पता होना चाहिए गरीबों के हाथ में जो ताकत है, उससे दिल्ली और देश दोनों चलता है। गरीब पहले अपनी ताकत से दिल्ली चला रहे थे, लेकिन अब हम उस ताकत को अपने घर और रोजगार बचाने में लगाएंगे। भाजपा जैसी कोई भी ताकत इसे रोक नहीं पाएगी। झुग्गियां बचाने की इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी झुग्गीवालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इस लड़ाई में चाहे हमें जेल जाना पड़े, लाठी खानी पड़े, जब तक आम आदमी पार्टी के नेताओं के शरीर में एक भी सांस बाकी है। हम आपकी लड़ाई लड़ते रहेंगे। हम आपके घर को टूटने नहीं देंगे। भाजपा चाहती है कि झुग्गियां जहां बनी हैं उन जमीनों को अपने अमीर दोस्तों को दे दे। इसलिए वहां के झुग्गियों को साफ कराया जा रहा है। लेकिन जबतक ‘‘आप’’ नेताओं के शरीर में खून का एक भी कतरा बाकी है, ये लड़ाई जारी रहेगी। सड़क से लेकर विधानसभा तक कोर्ट से लेकर संसद तक गरीबों को आवाज आम आदमी पार्टी उठाएगी।
बीजेपी झुग्गियों को तोड़ना बंद करे, नहीं तो झुग्गीवाले प्रधानमंत्री के घर में घुस कर कब्जा करेंगे- गोपाल राय
‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता व गुजरात के प्रभारी गोपाल राय ने कहा कि ये लड़ाई जंतर मंतर से शुरू हुई है और रुकने वाली नहीं है। ये पूर्वांचल के बेटे बेटियां हैं, जब देश आजादी के लिए लड़ रहा था हमने खून बहाया है। लाखों पूर्वाचल के लोग फांसी पर चढ़े। ये देश हमारा है, हमारा घर छिनोगे तो तुम्हारा घर भी हम छीनने की औकात रखते हैं। उन्होंने भाजपा से कहा कि कानून और डीडीए की बहानेबाजी मत करो। गरीबों के रोजगार पर लात मारना बंद करो। उनके घरों को तोड़ना बंद करो। तुम्हे पता है वो बच्चे कैसे बिलखते हैं? देश की आज़ादी के 70 साल बाद भी एक घर तो तुम दे नहीं पाए। उन्होंने पाई-पाई जोड़कर घर बनाया, उसपर भी बुलडोजर चला रहे हो। तुमने कहा था कि जहां झुग्गी वहां मकान देंगे। पहले मकान का इंतजाम करो हम झुग्गी खुद तुमको दे देंगे। लेकिन बिना इंतजाम किए हमारी झुग्गियों को तोड़ोगे तो, झुग्गीवाले प्रधानमंत्री के घर में घुस कर कब्जा करेंगे। यह भी ध्यान रखना। चाहे कितना भी पुलिस लगा देना। दिल्ली हमारी है, हम दिल्ली छोड़कर जाने वाले नहीं है। तुम सोचते हो झुग्गी तोड़ दोगे तो हम बिहार, उत्तर प्रदेश या राजस्थान भाग जाएंगे? हमने इस देश को आजाद कराया है। हम अपने हक को लड़कर लेंगे। लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे।

घर-रोजगार बचाओ अंदोलन में उमड़ पड़ी पूरी दिल्ली
आम आदमी पार्टी के आह्वान पर रविवार को जंतर-मंतर पर आयोजित ‘घर-रोजगार बचाओ’ आंदोलन में पूरी दिल्ली उमड़ पड़ी। दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले गरीबों की आवाज उठाने के लिए आम जनता ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सुबह 10 बजे से ही लोगों का हुजूम जंतर-मंतर पर पहुंचना शुरू हो गया था। लोगों के हाथों में घर-रोजगार बचाओ आंदोलन का बैनर भी था और बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जंतर मंतर पर पहुंचे। यहां अरविंद केजरीवाल को अपने बीच पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोगों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। बेघर हुए गरीब लोगों की आंखों में न्याय मिलने की उम्मीद साफ झलक रही थी। पूरा जंतर मंतर लोगों की भीड़ से लबालब भरा हुआ था। इतनी भीषण गर्मी में भी लोगों की भीड़ का इस तरह उमड़ना बताता है कि दिल्ली की जनता बीजेपी की पांच महीने की सरकार में त्रस्त हो चुकी है। लोगों को बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल समेत अपनी तमाम बुनियादी जरूरतों के लिए परेशान होना पड़ रहा है।