December 7, 2024 5:01 am

छठ घाट की तैयारी देखने गए दो बच्चे गंडक नदी में डूब गए

छठ घाट की तैयारी देखने गए दो बच्चे गंडक नदी में डूब गए

सोशल संवाद / बगहा ( रिपोर्ट – दिलीप दुबे ): बगहा नगर के कैलाशनगर में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां छठ घाट की तैयारी देखने गए दो बच्चे गंडक नदी में डूब गए। बताया गया है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों बच्चे नदी किनारे खड़ी नाव पर खेल रहे थे। खेलते-खेलते अचानक दोनों का पैर फिसल गया, और वे सीधे नदी में गिर गए। घटना शाम करीब 5 बजे की है।

यह भी पढ़े : जेवियर पब्लिक स्कूल में चला मतदाता जागरूकता अभियान

शाम तक जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इस बीच, उनके साथ खेल रहे छह साल के एक बच्चे ने परिजनों को बताया कि दोनों भाई नाव से गिरकर नदी में डूब गए हैं। जैसे ही यह खबर घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रो-रो कर बेहाल हो गए, और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और नदी में बच्चों की तलाश में लग गए। वार्ड नंबर 7 की पार्षद अंजली सोनी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डूबे हुए दोनों बच्चे चचेरे भाई हैं, जिनके नाम धनंजय और संजय हैं। धनंजय अवधेश साहनी के बेटे हैं, जबकि संजय कमलेश साहनी के पुत्र हैं।

वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना बगहा-2 अंचल के सीओ को दे दी गई है। इसके साथ ही, पटखौली थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्चों की खोज में जुट गई है। थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि लापता बच्चों की तलाश लगातार जारी है, और पुलिस व ग्रामीण मिलकर नदी में बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट