November 21, 2024 6:04 pm

जमशेदपुर के दो युवा खिलाड़ी करेंगे W.S.L.F में भारत का प्रतिनिधित्व

सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर के दो युवा खिलाड़ी नील अमृत त्रिपाठी और स्नेहा कुमारी को WORLD STRENGTHLIFING FEDERATION के लिए चयन किया गया है. दोनों युवा ख़िलाड़ी नील अमृत त्रिपाठी और स्नेहा कुमारी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

जमशेदपुर के युवा खिलाड़ी नील अमृत त्रिपाठी के नाम  INDIAN STRENGTHLIFTING FEDERATION में तीन नेशनल रिकॉर्ड दर्ज है. हाल ही में उदयपुर में आयोजित हुए मुकाबले में नील अमृत त्रिपाठी और स्नेहा कुमारी ने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया. जिसमे नील ने 68 किलो में 2 स्वर्ण पदक जीता है तो वही स्नेहा ने 52 किलो में 2 स्वर्ण पदक जीत कर झारखंड को गौरवान्वित किया. जिसके बाद जमशेदपुर के इन दोनो युवा खिलाड़ी नील अमृत त्रिपाठी और स्नेहा कुमारी को W.S.L.F के लिए चयन किया गया है.

यह भी पढ़े : न विराट न रोहित…इस क्रिकेटर को गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च

18 से 21 दिसम्बर तक W.S.L.F वर्ल्ड कप आयोजित होना है जिसमे ये दो युवा खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस वर्ल्ड कप का आयोजन हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में होना है. दोनों खिलाड़ी आज मुकालबे के लिए रवाना हो जायेंगे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल