सोशल संवाद/जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के 11 छात्रों ने 2023 में हिंदी विकास मंच द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में 11 स्वर्ण पदक अपने नाम कर पूरे शहर में विद्यालय का नाम रौशन किया है। इस प्रतियोगिता में 4 छात्रों ने रजत एवं 1 छात्र ने कांस्य पदक भी जीता। सभी विजेताओं को आज दिनांक 15/04/2024 को विद्यालय के प्राचार्य श्री अवधेश सिंह ने पुरस्कृत किया तथा साथ ही साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया ।
विद्यालय के प्राचार्य ने हिन्दी भाषा के महत्व को बताते हुए सभी विजेताओं के सराहनीय एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की तथा सभी विद्यार्थियों को भविष्य के इस प्रकार के सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की तथा हिंदी विभाग के शिक्षकों को उनके प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद दिया।