---Advertisement---

Vodafone-Idea ने लॉन्च किया AI-पावर्ड ‘Vi Protect’, अब नहीं डर स्पैम कॉल्स और साइबर फ्रॉड का

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Vodafone-Idea launches AI-powered Vi Protect

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: स्पैम कॉल्स और साइबर फ्रॉड से परेशान यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Vodafone-Idea (Vi) ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के दौरान अपने नए AI-पावर्ड सिक्योरिटी सिस्टम ‘Vi Protect’ की लॉन्चिंग की है। यह सिस्टम यूजर्स को स्पैम कॉल्स, फ्रॉड और साइबर अटैक्स से बचाने के लिए तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें: निसान की नई दमदार SUV — Nissan Tekton : 2026 में लॉन्च, Creta और Seltos को देगी कड़ी टक्कर

Vi Protect में दो बड़े फीचर्स शामिल हैं AI-बेस्ड वॉयस स्पैम डिटेक्शन सिस्टम और AI-ऑपरेटेड साइबर डिफेंस इंजन। कंपनी के मुताबिक, यह सिस्टम रियल टाइम में संदिग्ध कॉल्स की पहचान कर उन्हें Suspected Spam के रूप में फ्लैग करेगा, जिससे यूजर्स को पहले ही पता चल जाएगा कि कॉल उठानी है या नहीं। साथ ही इसमें SMS स्पैम फिल्टरिंग और इंटरनेशनल कॉलिंग डिस्प्ले जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मौजूद हैं।

वहीं, इसका दूसरा भाग यानी AI-ऑपरेटेड साइबर डिफेंस और इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम कंपनी के कोर नेटवर्क और एंटरप्राइज यूजर्स की सुरक्षा को मजबूत बनाता है। यह सिस्टम जेनरेटिव AI की मदद से किसी भी साइबर थ्रेट को एक घंटे के भीतर पहचानने, विश्लेषण करने और बेअसर करने में सक्षम है जो पुराने मॉडल से 70% तेज और ज्यादा सटीक है।

Vi के अनुसार, यह सिस्टम अब तक 600 मिलियन से अधिक स्पैम और फ्रॉड कॉल्स को ब्लॉक कर चुका है, और जल्द ही फिशिंग लिंक के लिए रियल-टाइम URL प्रोटेक्शन फीचर भी जोड़ा जाएगा। Vi Protect, Vi यूजर्स को अब एक नई डिजिटल सुरक्षा की परत देने जा रहा है जिससे उनका मोबाइल अनुभव न सिर्फ तेज बल्कि सुरक्षित भी बन सकेगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---