December 7, 2024 5:33 am

हमने बेटी को पढ़ाया, लेकिन अमित शाह जी क्या आपने बेटी को बचाया? – केजरीवाल

हमने बेटी को पढ़ाया, लेकिन अमित शाह जी क्या आपने बेटी को बचाया

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली की चरमराई कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जमकर घेरा। उन्होंने दिल्ली में हुई बड़ी आपराधिक घटनाओं को नक्शे के जरिए भी दिखाया, जो अमित शाह के घर से चंद किलोमीटर दूरी पर घटित हुई हैं। उन्होंने कहा कि बेटी को पढ़ाने की ज़िम्मेदारी हमारी थी, हमने बेटी को पढ़ाया, लेकिन बेटी की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पास थी, उन्होंने बेटी को नहीं बचाया।

यह भी पढ़े : दिल्ली सरकार की अनदेखी का दंश झेल रहा है मुकुंदपुर – आदेश भारद्वाज

अमित शाह जी अपने घर से चंद किमी के दायरे में भी सुरक्षा देने में नाकाम रहे हैं। आखिर दिल्ली के लोग सुरक्षा के लिए कहां जाएं? उन्होंने अमित शाह से कहा कि आप मुझे मत रोकिए, आप अपराध को रोकिए। अगर आपने अपना काम सही से किया होता, तो आज दिल्ली के लोग सुरक्षित होते। पिछले 10 साल में मैंने दिल्ली में विकास करने की अपनी ज़िम्मेदारी निभाई है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की ज़िम्मेदारी अमित शाह  जी की थी और वह अपनी ज़िम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे हैं।

पिछले तीन महीने में यमुना पार में जितने गैंगवार हुए, उनमें 20 लोगों की जान गई है- केजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की बहुत ज्यादा बुरी हालत होती जा रही है। खासकर पिछले एक-डेढ़ साल से दिल्ली में अपराध बढ़ते जा रहे हैं, कानून व्यवस्था चरमरा गई है। मर्डर बहुत होने लग गए हैं। व्यापारियों को वसूली के कॉल आ रहे हैं, चारों तरफ महिलाओं के साथ ईव टीजिंग, बलात्कार, गैंग रेप और मर्डर के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कई सालों के बाद दिल्ली में गैंगवार देखने को मिल रहे हैं, इस किस्म के गैंगवार एक समय में 90 के दशक में मुंबई में देखने को मिलते थे, जब वहां अंडरवर्ल्ड का बोलबाला था। आज उसी तरह से गैंगवार और शूटआउट देखने को मिल रहे हैं। आज लोग यह कह रहे हैं कि दिल्ली न केवल असुरक्षित है, बल्कि दुनिया की सबसे असुरक्षित राजधानी है। 2022 में 501 हत्याएं हुईं, जो पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा मर्डर हैं। लगभग पिछले तीन महीने में यमुना पार में जितने गैंगवार हुए हैं उनमें 20 लोगों की जानें गई हैं। इसलिए हालात बहुत ज्यादा खराब हो गए हैं। लोग चारों तरफ डर और दहशत की जिंदगी जी रहे हैं।

अमित शाह जी दिल्ली की कानून व्यवस्था को ठीक करने में पूरी तरह से फेल रहे हैं- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से 10 साल पहले दिल्ली के लोगों ने मुझे एक जिम्मेदारी दी थी। लोगों ने कहा था कि केजरीवाल जी, आप हमारे स्कूल ठीक करो। मैंने स्कूल ठीक कर दिए। लोगों ने कहा कि आप हमारी बिजली ठीक करो। मैंने बिजली ठीक कर दी। आपने कहा था कि केजरीवाल जी, आप हमारे अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाएं ठीक करो। मैंने वो ठीक कर दीं। आपने कहा था कि केजरीवाल जी, आप हमारा पानी ठीक करो। पानी में कई चीजें ठीक कीं और कई चीजें चल रही हैं। लेकिन स्थिति सुधार की तरफ बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार को दी थी और केंद्र सरकार में यह सारी जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऊपर जाती है। अमित शाह जी की जिम्मेदारी है कि वो दिल्ली को सुरक्षित रखें।

अमित शाह जी की जिम्मेदारी है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था को बनाए रखें। लेकिन आज मुझे बेहद अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि अमित शाह जी पूरी तरह से पिछले दस साल में दिल्ली की कानून व्यवस्था बनाने में फेल हो गए हैं। आज स्थिति बेहद भयावह है। लोग कह रहे हैं कि दिल्ली दुनिया की रेप कैपिटल बन गई है। कोई कह रहा है गैंगस्टर्स कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड है। कोई कह रहा है कि यह सबसे खतरनाक कैपिटल है। ये सुनकर अच्छा नहीं लगता। यह बात केवल दिल्ली की इमेज की नहीं है।

अमित शाह जी अपना काम ठीक से कर लेते तो उन्हें मुझे रोकने की जरूरत नहीं पड़ती- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि यह बात लोगों की सुरक्षा से जुड़ी है। आज सबसे ज्यादा दो तबकों के लोग खास तौर से महिलाएं और बिजनेसमैन डरे हुए हैं। बुधवार को मैं नांगलोई गया। नांगलोई में कुछ दिन पहले रोशन लाल नाम के एक व्यक्ति जो दुकान चलाते हैं, उन्होंने सुबह 8 बजे दुकान खोली। 9ः15 बजे मोटर साइकिल पर सवार दो लोग उनकी दुकान पर आए, उन्होंने गोलियां चलाईं और भाग गए। बुधवार को मैं केवल उनसे मिलने के लिए गया था। और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुझे उनकी दुकान तक नहीं जाने दिया। रास्ते में रोक लिया। मुझे रास्ते से वापस आना पड़ा।

रोशन लाल जी ने अपने बेटे को मेरे पास भेजा और गाड़ी में बैठे-बैठे मैंने उनके बेटे से मुलाकात की। मुझे रोकने से क्या होगा? मैं अमित शाह से कहना चाहता हूं कि वो केजरीवाल को रोकने के बजाय क्राइम को रोकें। अपराध को रोकें। ये उनकी जिम्मेदारी है। केजरीवाल को रोकना उनकी जिम्मेदारी नहीं है। अगर आज अमित शाह अपना काम ठीक से कर लेते तो उन्हें केजरीवाल को रोकने की जरूरत नहीं पड़ती। और केजरीवाल को नांगलोई जाने की जरूरत नहीं पड़ती। क्या छिपाने की कोशिश की जा रही है?

पिछले एक साल में रिकॉर्ड 160 उगाही की कॉल आई हैं- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने कई बिजनेसमैन से बात की। अब ये ट्रेंड बन गया है। पिछले एक साल में रिकॉर्ड 160 उगाही की कॉल आई हैं। जब किसी के पास ऐसी कॉल आती है तो उसे धमकाया जाता है कि इतने पैसे दे दो, वरना तुम्हारे घर के इस आदमी को मार देंगे या किडनैप कर लेंगे और अगर पुलिस को बताया तो देख लेना। 70 से 80 फीसद लोग तो इसे पुलिस में रिपोर्ट ही नहीं करते हैं, वो डर के मारे पुलिस को बताते ही नहीं हैं और पैसे दे देते हैं ताकि वो और उनका परिवार सुरक्षित रहे। ऐसी 160 कॉल की घटनाएं तो पुलिस रिकॉर्ड में हैं, लेकिन पता नहीं कितनी कॉल ऐसी हैं जो लोगों को आ रही हैं और वो बता नहीं रहे हैं।

अमित शाह जी अपने घर के चंद किमी के दायरे को सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं, तो देश कैसे चलाएंगे?- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने आगे बताया कि अचानक से एक व्यापारी को विदेश के नंबर से उगाही की कॉल आती है और उसे धमकाया जाता है कि इतने पैसे दे दो वरना तुम्हें यह कर देंगे। अगर वो व्यापारी उनकी बात नहीं मानता तो दिखाने के लिए वह असुरक्षित है, थोड़े दिन बाद उसकी दुकान पर शूटआउट करने के लिए मोटरसाइकिल से दो लोगों को भेज दिया जाता है ताकि वह डर के मारे पैसे दे दे। यह इतनी आम बात हो गई है कि आज बिजनेसमैन दिल्ली छोड़-छोड़ कर आस-पास के राज्यों में जा रहे हैं। दिल्ली में बिजनेस करना एक बहुत बड़ा गुनाह बनता जा रहा है।

महिलाएं असुरक्षित हैं। महिलाएं और यहां तक कि छोटी-छोटी बच्चियां असुरक्षित हैं। छोटी बच्चियों की किडनैपिंग करके उनका रेप और मर्डर कर दिया जाता है। ईव टीजिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं। मेट्रो और बसों में महिलाओं का सफर करना दूभर होता जा रहा है। यह सारी घटनाएं अमित शाह जी के घर के चंद किलोमीटर के अंदर घट रही हैं। अमित शाह, जोकि देश के गृह मंत्री हैं और दिल्ली सीधे-सीधे उनके अधीन आती है, दिल्ली की कानून व्यवस्था उन्हें दुरुस्त करनी है। वह अपने घर के 30 किलोमीटर के दायरे को सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं, तो फिर वो कैसे देश चलाएंगे और देश में कानून व्यवस्था को लागू करेंगे?

क्या अमित शाह जी मानते हैं कि उनसे दिल्ली नहीं संभल रही है?- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि क्या आप मानते हैं कि आप से दिल्ली नहीं संभल रही है? दिल्ली के लोग अब सुरक्षा के लिए किसके पास जाएं? मैं दिल्ली की महिलाओं से पूछना चाहता हूं कि जब वो घर से बाहर निकलती हैं तो क्या अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं? लक्ष्मीनगर, पटपड़गंज, ग्रेटर कैलाश, जनकपुरी की महिलाएं, क्या कोई भी महिला अपने आपको पूरी दिल्ली में सुरक्षित महसूस करती है? चाहे मेट्रो में जाए या बस में जाए, 7 बजे के बाद अगर बेटी घर ना लौटे तो मां-बाप को चिंता हो जाती है कि पता नहीं सुरक्षित होगी कि नहीं होगी। ये हमारा शहर है और हमारे शहर के किसी भी कोने में हम खुद सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। ऐसे और भी बहुत सारे मामले हैं।

अमित शाह जी बताएं, आपने दिल्ली को दुनिया की सबसे असुरक्षित राजधानी क्यों बनाया?- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने नारा दिया है, ‘‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ।’’ बेटी को पढ़ाने की जिम्मेदारी हमारी थी, हमने बेटी को पढ़ाया, लेकिन बेटी को बचाने की जिम्मेदारी इनकी थी, पर इन्होंने बेटी को बचाया नहीं। ये लोग बेटी को बचाने में नाकाम रहे। आज मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने दिल्ली को दुनिया की सबसे असुरक्षित राजधानी क्यों बनाया? उन्होंने 10 साल में इसे रोकने के लिए क्या किया? हमारे दिल्ली के लोग जाएं तो जाएं कहां? आज दिल्ली के लोग भय में जी रहे हैं। क्या अमित शाह मानते हैं कि उनसे दिल्ली नहीं संभल रही है? अगर नहीं संभल रही है तो किसी और को जिम्मेदारी दे दीजिए। आज इन लोगों ने दिल्ली का बुरा हाल कर दिया। हम सुरक्षा के लिए किसके पास जाएं? आज दिल्ली के लोग अमित शाह से यह पूछना चाहते हैं।

केजरीवाल ने अमित शाह के घर से चंद किमी दूरी पर हुई घटनाओं को नक्शे के जरिए दिखाया

इस दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गृह मंत्री अमित शाह के घर से चंद किलोमीटर दूरी पर इन सभी आपराधिक घटनाओं को दिल्ली के नक्शे के जरिए दिखाया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह दिल्ली का नक्शा है, जिसमें अमित शाह का घर है। इसमें आप देखेंगे कि उनके घर से 15 किलोमीटर दूर शाहदरा गैंगरेप केस, 16 किलोमीटर दूर सौ करोड़ के फ्रॉड का मामला, 9 किलोमीटर दूर एक डॉक्टर के साथ लूटपाट के बाद हत्या की घटना, 6 किलोमीटर दूर आईटीओ गैंगरेप केस और 15 किलोमीटर दूर एक डॉक्टर की हत्या जैसी कई आपराधिक घटनाएं घटी हैं। ये सभी घटनाएं अमित शाह के घर से चंद किलोमीटर की दूरी के अंदर हो रही हैं, जिनमें इतने रेप, हत्या और फिरौती के मामले शामिल हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर से चंद किमी दूर हुई कुछ आपराधिक घटनाएं

-23 नवंबर को गोविंदपुरी में किरण पाल नाम के 28 साल के पुलिस कॉन्स्टेबल को चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। यह घटना अमित शाह के घर से 13 किलोमीटर दूर हुई। यहां पुलिसवाले भी सुरक्षित नहीं हैं। जिन्हें हमें सुरक्षा देनी है वो खुद ही सुरक्षित नहीं हैं।

– 31 अक्टूबर को दिवाली की रात में फर्श बाजार में हुए गैंगवार में दो लोगों की मौत हो गई। यह अमित शाह के घर से महज 14.50 किलोमीटर दूर हुआ।

– 21 अक्टूबर को अमित शाह के घर से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर करोल बाग में एक महिला को किडनैप करके रेप कर दिया गया।

– 14 सितंबर को ग्रेटर कैलाश में 35 साल के जिम मालिक को दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना अमित शाह के घर से महज साढ़े 9 किलोमीटर दूर हुई।

– 11 अक्टूबर को सराय काले खां, जो कि अमित शाह के घर से 10 किलोमीटर दूर है, वहां एक 34 साल की महिला के साथ गैंगरेप किया गया और वह अर्धमूर्छित अवस्था में पाई गई।

– 12 सितंबर को बेगमपुर में तीन साल की बच्ची को किडनैप करके उसका यौन उत्पीड़न किया गया। यह जगह अमित शाह के घर से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर है।

– 8 अगस्त को तीस हजारी कोर्ट में एक वकील ने अपने चैंबर के अंदर 21 साल की एक महिला का रेप कर दिया। यह अमित शाह के घर से मात्र 10 किलोमीटर दूर है।

– 1 अगस्त को दिल्ली कैंट में 9 साल की बच्ची का रेप करके मर्डर कर दिया गया। यह जगह अमित शाह के घर से मात्र 9 किलोमीटर दूर है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट