March 19, 2025 7:28 pm

क्या है चहल और धनश्री के तलाक के पीछे की वजह, क्यों सिर्फ 4 साल ही चली शादी

क्या है चहल और धनश्री के तलाक के पीछे की वजह

सोशल संवाद / डेस्क : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अब आधिकारिक रूप से अलग हो चुके हैं. मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में उनका तलाक फाइनल हो गया है. काफी समय से दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें चल रही थीं, लेकिन अब इस पर आधिकारिक मुहर लग गई है. सभी आवश्यक औपचारिकताएं गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुईं, जिसमें दोनों सुबह 11:00 बजे से उपस्थित थे. अब ये रिश्ता आखिरकार आधिकारिक तौर पर खत्म हो चुका है.

यह भी पढ़े : रांची में सोने की खदान की खोज, रांची के अनगड़ा में रेयर मेटल

कुछ दिनों पहले ही चहल और धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो किया था। तलाक की अफवाहें तब से ही उठ रही थी. उससे ही फैंस को समझ आ गया था कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है. अब खबरों की मानें तो कोर्ट की तरफ से दोनों के तलाक पर ऑफिशियल मुहर लग गई है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों के तलाक की सभी ऑफिशियल फॉर्मेलिटीज बांद्रा फैमिली कोर्ट में पूरी हो गई हैं और अब दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं. हालांकि, कपल की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है.

क्या है तलाक की असली वजह

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें जज द्वारा पूछे जाने पर चहल और धनश्री दोनों ने पुष्टि की कि वे आपसी सहमति से तलाक मांग रहे हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अंतिम निर्णय लेने से पहले वे पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे. जब उनसे अलग होने के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया उनके बीच आपसी तालमेल की कमी थी, जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा.  शादी के शुरुआती दिनों में सबकुछ सामान्य था, लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच दूरियां बढ़ने लगीं. छोटी-छोटी बातों पर बहस होने लगी, जिससे उन्हें एहसास हुआ कि उनके बीच आपसी समझ की कमी है. इसी कारण उन्होंने अलग होने का फैसला लिया. कोर्ट ने अंतिम फैसला लेने से पहले दोनों का काउंसलिंग सेशन भी कराया, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वे अब साथ नहीं रह सकते.

इस बीच, धनश्री वर्मा और यूजवेन्द्र चहल दोनों ने ही क्रिप्टिक पोस्ट्स अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. धनश्री ने जो पोस्ट लगाया है उसमें लिखा है, ‘स्ट्रेस्ड से ब्लेस्ड’ इसके आगे उन्होंने कहा, “हैरानी की बात है कि ईश्वर हमारी चिंताओं और परेशानियों को कैसे आशीर्वाद में बदल देते हैं. अगर आप आज किसी कारण से परेशान हैं, तो याद रखें कि आपके पास एक विकल्प है – या तो चिंता करते रहें या फिर सब कुछ ईश्वर पर छोड़कर प्रार्थना करें. आस्था में शक्ति है, और जो कुछ भी होता है, वह हमारी भलाई के लिए होता है.” उनकी इस पोस्ट से साफ संकेत मिल रहा है कि वे मानती हैं कि जो कुछ भी होता है, वह किसी न किसी कारण से ही होता है और इसमें ईश्वर की मर्जी शामिल होती है.

वही चहल ने लिखा, “ईश्वर ने मुझे जितनी बार बचाया है, मैं उसकी गिनती नहीं कर सकता. इसलिए मैं केवल कल्पना ही कर सकता हूं कि मुझे कितनी बार बचाया गया, जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं था.”

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने