October 12, 2024 8:54 am

PM मोदी ने जहां-जहां रोड शो किया वहां MVA की हुई जीत’, शरद पवार का प्रधानमंत्री मोदी पर तंज 

PM मोदी ने जहां-जहां रोड शो किया वहां MVA की हुई जीत’, शरद पवार

सोशल संवाद / डेस्क : महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने का ऐलान किया. शनिवार को उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना, शरद पवार गुट की एनसीपी और कांग्रेस ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने की घोषणा की.

शरद पवार ने पीएम मोदी को कहा थैंक्यू

एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, जहां भी प्रधानमंत्री का रोड शो और रैली हुई, वहां हमें जीत मिली. इसलिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना अपना कर्तव्य समझता हूं.                                                                               

यह भी पढ़े : भारतीय सेना को मिला पहला आत्मघाती ड्रोन, 30 KM रेंज:2 किलो विस्फोटक लेकर उड़ सकता है; पाकिस्तान-चीन बॉर्डर पर तैनाती होगी

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा, पूछा- मोदी की गारंटी कहां गई

शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, भाजपा ने ही 400 का नारा दिया था. अच्छे दिन के नैरेटिव का क्या हुआ, मोदी की गारंटी का क्या हुआ. देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि हमारी सरकार रिक्शे के तीन पैरों जैसी है, केंद्र की भाजपा सरकार का हाल भी वही है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा, यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई थी. जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यह सरकार मोदी सरकार थी और अब यह एनडीए सरकार बन गई है. अब देखना यह है कि यह सरकार कितने दिन चलती है. उन्होंने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात दोहराते हुए कहा, हम उन सभी लोगों के साथ आगे बढ़ेंगे जो हमारे साथ रहे, और हमारे साथ संघर्ष किया. अगर कुछ लोग हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हम देखेंगे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी