सोश्ल संवाद डेस्क : World Cup 2023 का आगाज आज होने जा रहे है, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच इस महामुकाबले की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी तो चलिये जानते है अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज कोन सी टीम किसपर भरी है। आपको बतादे ये दोनों टीमें पिछली बार 2019 के फाइनल में भिड़ी थीं. इंग्लैंड ने फाइनल में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया था. अब न्यूजीलैंड की निगाहें बदला पूरा करने पर होंगी. न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी विलियमसन इस मैच में नहीं खेलेंगे. जो की यह उसके लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है. अब उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लाथम अहम जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं.
अगर हम बात करे न्यूजीलैंड के प्लेइंग इलेवन कि तो इस वक्त जो प्लेयर दिख रहे है वो है। डेवोन कॉनवे, विल यंग और Daryl Mitchell. इसके साथ ही रचिन रवींद्र को भी मौका मिल सकती हैं. क्यूंकी रवींद्र ने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. न्यूजीलैंड टीम का बॉलिंग अटैक भी मजबूत है. इंग्लैंड को टक्कर देने के लिए ट्रेंट बोल्ड और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे गेंदबाज मौजूद हैं. ईश सोढी और मैट हैनरी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
वही आज की मैच मे इंग्लैंड काफी अच्छे फॉर्म मे दिख है, ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्यूंकी इंग्लैंड के पास अच्छी बैटिंग लाइन अप के साथ मजबूत बॉलिंग अटैक भी है. और कई विकल्प भी मौजूद हैं. विकेटकीपर और कप्तान जोस बटलर बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे. इंग्लैंड की टीम जॉन बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट और लियाम लिविंगस्टोन को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. बेन स्टोक्स अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. स्टोक्स के साथ-साथ हैरी ब्रूक भी विकल्प के रूप में हैं. लिहाजा यह देखना होगा कि किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है. मार्क वुड और आदिल रशीद भी पहले मैच में खेल सकते हैं.