March 24, 2025 5:53 pm

विश्व मुस्कान दिवस: जेवियर पब्लिक स्कूल (डोरकासाई)

विश्व मुस्कान दिवस: जेवियर पब्लिक स्कूल (डोरकासाई)

सोशल संवाद / डेस्क : जेवियर पब्लिक स्कूल में 4.10.2024 को काफी हर्ष उल्लास के साथ विश्व मुस्कान दिवस मनाया गया। विश्व मुस्कान दिवस छात्रों को मुस्कुराने के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है और उन्हें दूसरों को भी मुस्कुराने में मदद करता है, शिक्षकों ने कहा कि मानव के लिए मुस्कुराना अति आवश्यक है। हंसने मुस्कुराने की आदत हमे कई तरह की बीमारियों से दूर रखती है। कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों ने सुंदर सुंदर स्माइली फेस बनाए, बच्चों ने इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

यह भी पढ़े : “स्वच्छता ही सेवा अभियान” 2024 का सफल समापन

सीनियर बच्चो ने भी पोस्टर बना कर अपनी खुशी जाहिर की।प्रधानाध्यापक राजीव जी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि मुस्कुराहट में बहुत ताकत है इसी कारण हर साल वर्ल्ड स्माइल डे मनाया जाता है उन्होंने छात्रों को खुश रहने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में कई शिक्षक शिक्षिकाये भी मौजूद रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने