March 19, 2025 6:51 pm

जेडआरयूसीसी की बैठक कोलकाता में संपन्न, टाटानगर से यात्री सुविधा में बढोत्तरी की मांग पर चर्चा

जेडआरयूसीसी की बैठक कोलकाता में संपन्न

सोशल संवाद / डेस्क : दक्षिण पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी की बैठक आज कोलकाता में संपन्न हुई। बैठक में जेडआरयूसीसी के सदस्य अरूण जोशी ने शामिल होकर, टाटानगर से यात्री सुविधा से जुडे अपने सुझावों को प्रमुखता से रखा। टाटानगर से रांची के बीच नई वंदे मेट्रो ट्रेन की शुरूआत तथा हावडा मुंबई लोकमान्य तिलक वंदे भारत (स्लीपर एडीशन) वाया टाटानगर की मांग के लिए उन्होंने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव निर्गत करने की बात कही।

यह भी पढ़े : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की जिला-शाखा की बैठक आयोजित

टाटानगर से परिचालित राउरकेला और हावडा वंदे भारत के साप्ताहिक रख रखाव को अन्य दिन परिवर्तित करते हुए यहां से सातों दिन इस ट्रेन की सुविधा देने की भी बात कही। यह भी कहा कि वर्तमान में टाटानगर कोचिंग डिपो बहुत ही कंजेस्टेड हो गया है। आवश्यक है कि टाटानगर कोचिंग डिपो में वाशिंग लाइन की बढ़ोतरी की जाय अथवा कोचिंग डिपो को कहीं अन्यत्र स्थानांतरित किया जाय। यह भी सुझाया कि टाटानगर रेलवे स्टेशन के दूसरे प्रवेश क्षेत्र में ओला, उबर और रैपिडो के लिए पार्किंग स्थल आवंटित करने से यात्रियों को टेम्पो चालकों की दैनिक मनमानी से राहत मिलेगी।

महिला एवं बुजुर्ग यात्रियों की सुविधा हेतु उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे के सभी स्टेशनों पर फूट ओवरब्रीज की जगह रैंप की सुविधा विकसित करने की भी सलाह दी। यह कहा कि टाटानगर स्टेशन पर करोड़ों रू0 की लागत से स्टेशन का पुर्नविकास हो रहा है किंतु यहां रैंप का निर्माण नहीं हो रहा है। यहां पर सीढ़ीयों की जगह रैंप का भी निर्माण हो, यह सुनिश्चित किया जाय।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने