---Advertisement---

SSC CGL 2025: 14,582 सरकारी नौकरियां, 4 जुलाई तक करें अप्लाई

By Annu kumari

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल /संवाद: डेस्क:  सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC)ने SSC CGL 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही अप्लाई करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस बार टोटल 14,582 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें केंद्र सरकार के कई मिनिस्ट्रीज और डिपार्टमेंट्स में जॉब्स हैं. अगर आप ग्रेजुएट हैं और एक अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 4 जुलाई 2025 है. आइए जानते हैं कि कौन अप्लाई कर सकता है, कैसे अप्लाई करना है और क्या-क्या जॉब्स हैं?

SSC CGL यानी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम, हर साल केंद्र सरकार में ग्रुप B और C की पोस्ट्स के लिए होता है. इस बार 14,582 वैकेंसीज निकली हैं जो अलग-अलग मिनिस्ट्रीज और डिपार्टमेंट्स में भरी जाएंगी. एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होगा और 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक टियर-1 एग्जाम होगा। टियर-2 दिसंबर 2025 में होगा।

इस भर्ती में कई तरह की पोस्ट्स हैं, जो अलग-अलग मिनिस्ट्रीज में हैं.कुछ पॉपुलर पोस्ट्स ये हैं-
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: सेंट्रल सेक्रेटेरियट सर्विस, IB, रेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय.
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर: CBDT (सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस).
सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर, प्रिवेंटिव ऑफिसर, एग्जामिनर: CBIC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स).
असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर: प्रवर्तन निदेशालय (ED), राजस्व विभाग.
सब-इंस्पेक्टर: CBI, NIA, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो.
जूनियर सांख्यिकी अधिकारी: सांख्यिकी मंत्रालय.
ऑडिटर, अकाउंटेंट: CAG, CGDA, और बाकी मिनिस्ट्रीज.
टैक्स असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट: CBDT, CBIC, डाक विभाग.
सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: केंद्र सरकार के ऑफिसेज.
यानी जॉब्स की भरमार है और हर पोस्ट की सैलरी भी अच्छी है.अगर सेलेक्‍शन हो जाता है तो करीब 25,500 से 81,100 रुपये तक हर महीने सैलरी मिल सकती है.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
– ज्यादातर पोस्ट्स के लिए किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिए.
– जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के लिए: ग्रेजुएशन के साथ 12वीं में मैथ्स में कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए.
सांख्यिकी अन्वेषक (ग्रेड-II)के लिए: ग्रेजुएशन में इकोनॉमिक्स, सांख्यिकी या मैथ्स में से कोई एक सब्जेक्ट अनिवार्य या वैकल्पिक होना चाहिए.

एज लिमिट:
– कुछ पोस्ट्स के लिए 18-27 साल, कुछ के लिए 18-30 साल, कुछ के लिए 18-32 साल, और कुछ के लिए 20-30 साल.
– OBC को 3 साल, SC/ST को 5 साल की छूट मिलेगी.PwD और एक्स-सर्विसमैन को भी छूट है.

एग्जाम पैटर्न क्या है?

SSC CGL एग्जाम दो स्टेज में होगा-
टियर-1: 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक. ये ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम होगा,जिसमें जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस के सवाल होंगे.
टियर-2: दिसंबर 2025 में. इसमें भी मल्टीपल च्वाइस सवाल होंगे,लेकिन थोड़ा डीप में टॉपिक्स कवर होंगे. फाइनल मेरिट लिस्ट टियर-2 के बेसिस पर बनेगी.

कितनी फीस लगेगी?

– जनरल, OBC, EWS: 100 रुपये.
– SC, ST, PwD, एक्स-सर्विसमैन, और महिलाएं: फ्री.
अगर फॉर्म में कुछ गलती हो जाए तो आप उसे ठीक कर सकते है-
– पहली बार करेक्शन के लिए: 200 रुपये.
– दूसरी बार करेक्शन के लिए: 500 रुपये.

कैसे करना है अप्लाई?

अप्लाई करना बहुत आसान है, बस इन स्टेप्स को फॉलो करें-
1. SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3. रजिस्टर करके लॉगिन करें.
4. SSC CGL 2025 के लिए फॉर्म भर दें.
5. जरूरी डॉक्यूमेंट्स (जैसे मार्कशीट, फोटो, सिग्नेचर) अपलोड करें.
6. फीस जमा करें (अगर लागू हो).
7. फॉर्म सब्मिट करके प्रिंटआउट निकाल लें.
लास्ट डेट:4 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक).
करेक्शन डेट:10-11 जुलाई 2025.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---