सोशल संवाद / जमशेदपुर : दिनांक 1 जुलाई 2024 चर्च स्कूल के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया बच्चो नै लिंक रोड किया और आते , कमस्त कदमा रेली -जाते लोगो जिसके अंतर्गत को पेड का आयोजन लगाने के लिए किया और पर्यावरण के महत्वपूर्णता के विषय में बताया।
यह भी पढ़े : सीबीएसई द्वारा आयोजित स्ट्रेस मैनेजमेंट ट्रेनिंग एक दिवसीय शिविर साउथ प्वाइंट स्कूल पटमदा में संपन्न
पेड़ लगाने से हम अपने आने वाली पीढ़ीयो को शुद्ध हवा, शुद्ध वातावरण प्रदान करते हैं जिससे उन्हे जीवन दान की प्राप्ति होगी। इस मौके पर एक स्कूल के सचिव अविनाश दास तथा स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य, स्कूल की उप प्रधानाचार्य वरिष्ठ संयोजिका और शिक्षकोओ की उपस्थिति रही।