---Advertisement---

बैंक खाते, UPI, कॉमर्शियल सिलेंडर समेत नवंबर के 6 बड़े बदलाव, जिसे आपका जानना जरूरी

By Aditi Pandey

Updated On:

Follow
6 important changes in November, including bank account

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: इस बार नवंबर के महीने में 6 बड़े बदलाव हो रहे हैं। इसमें बैंक नॉमिनेशन के नियमों में बदलाव से लेकर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कमी और फास्टैग के नए नियम शामिल है। इसके अलावा AI से जुड़ा भी एक बदलाव है। 4 नवंबर से चैट जीपीटी गो का सब्सक्रिप्शन भारतीय यूजर्स को फ्री में मिलेगा। जेमिनी प्रो का भी सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Google Maps में आएगा नया Power Saving Mode, लंबी ड्राइव में बढ़ेगी फोन की बैटरी लाइफ

6 बड़े बदलाव जो इस महीने हो रहे हैं…

  • बैंक खाते में एक नहीं, चार नॉमिनी रख सकेंगे

अब आप अपने बैंक अकाउंट में एक की जगह चार नॉमिनी जोड़ पाएंगे। यह भी तय कर पाएंगे कि चार नॉमिनी में से किसे कितना हिस्सा मिलेगा। नए नियम 1 नवंबर 2025 से लागू हो गए हैं। वित्त मंत्रालय ने 23 अक्टूबर को बताया कि इस बदलाव से बैंकिंग क्लेम और उत्तराधिकार की प्रोसेस आसान और पारदर्शी बनेगी। नॉमिनी को कभी भी बदला या रद्द किया जा सकेगा। नॉमिनी वह व्यक्ति होता है जिसे अकाउंट होल्डर नामित करता है, ताकि उसकी मृत्यु पर खाते की राशि या संपत्ति को बिना लंबी कानूनी प्रक्रिया के उसके हवाले किया जा सके।

  • आधार अपडेट के नए चार्जेस

भारत सरकार की यूआईडीएआई ने बच्चों के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 125 रुपए की फीस माफ कर दी है। ये एक साल तक मुफ्त रहेगा। बड़ों के लिए नाम, जन्मतिथि, पता या मोबाइल नंबर अपडेट करने का खर्च 75 रुपए है। फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन जैसे बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 125 रुपए लगेंगे। बिना कोई डॉक्यूमेंट जमा किए पता, जन्मतिथि या नाम भी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

  • चैटजीपीटी गो सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री

ओपनएआई भारत में ‘चैटजीपीटी गो’ का सब्सक्रिप्शन प्लान एक साल के लिए फ्री करने जा रहा है। ये ऑफर 4 नवंबर 2025 से भारतीय यूजर्स के लिए एक्टिव होगा। अभी यह सब्सक्रिप्शन भारत में 399 रुपए प्रति महीने का है। यानी यूजर को साल में 4,788 रुपए का फायदा होगा। चैटजीपीटी के इस प्लान में ज्यादा चैट और इमेज बना सकते हैं। चैटजीपीटी गो ओपनएआई का मिड-लेवल प्रीमियम प्लान है। कंपनी का कहना है कि भारत उसका दूसरा सबसे बड़ा और सबसे तेज बढ़ने वाला मार्केट है।

  • फास्टैग के दो नए नियम

जिन गाड़ियों के फास्टैग में अभी तक जरूरी नो योर व्हीकल (KYV) वेरिफिकेशन नहीं हुआ है, वो डीएक्टिवेट हो सकते हैं। लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया बैंकों से रिमाइंडर भेजकर ग्रेस पीरियड दे रही है, ताकि सर्विस तुरंत बंद न हो। वहीं अब यूजर्स को KYV के लिए सिर्फ नंबर प्लेट और फास्टैग की फ्रंट फोटो अपलोड करनी होगी। साइड फोटो की जरूरत नहीं है। इससे वेरिफिकेशन प्रक्रिया आसान होगी।

फास्टैग से जुड़ा दूसरा बदलाव नया टोल पेनल्टी सिस्टम से जुड़ा है। ये 15 नवंबर 2025 से लागू हो रहा है। फास्टैग के बिना गाड़ियों के लिए यूपीआई से पेमेंट करने वालों को 1.25 गुना स्टैंडर्ड टोल फीस देनी पड़ेगी। अगर कैश से पेमेंट करते हैं तो पहले की तरह दोगुना चार्ज लगेगा।

  • लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया तो पेंशन रुक सकती है

पेंशन लेने वाले सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के रिटायर्ड एम्प्लॉयी को इस साल की ‘लाइफ सर्टिफिकेट’ सबसे नजदीकी बैंक ब्रांच में नवंबर के आखिर तक जमा करनी होगी। जो एम्प्लॉयी नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में स्विच करना चाहते हैं, उन्हें भी ये काम नवंबर के आखिर तक ही पूरा करना होगा।

  • कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 6.50 रुपए तक घटे

आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹6.50 तक सस्ता हो गया है। कोलकाता में इसकी कीमत 6.50 रुपए घटकर ₹1694 हो गई है। पहले ये ₹1700.50 में मिल रहा था। वहीं चेन्नई में यह अब 4.50 रुपए सस्ता होकर 1750 रुपए में मिलेगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---