सोशल संवाद/डेस्क : सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला के वार्षिक चार दिवसीय खेल उत्सव “इग्नाइट 2025” का चौथा और अंतिम दिवस ऊर्जा, प्रतिस्पर्धा, खेल भावना एवं उल्लास से परिपूर्ण रहा। सुबह से ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागियों में उत्सुकता थी और विश्वविद्यालय परिसर खेल संस्कृति से सराबोर दिखाई दे रहा था। दिन की शुरुआत क्रिकेट के फाइनल मुकाबले से हुई, जो पूरे खेल महोत्सव का सबसे प्रतीक्षित इवेंट था। वॉरियर्स (येलो) हाउस और स्पोर्टन्स (रेड) हाउस के बीच हुए इस निर्णायक मुकाबले ने दर्शकों को आख़िरी गेंद तक बाँधे रखा। शानदार टीम समन्वय, सधी हुई गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ों की दृढ़ता की बदौलत वॉरियर्स (येलो) हाउस ने यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया।

ये भी पढे : अटल जयंती पर रक्तदान शिविर के लिए भाजपा नेता दिनेश कुमार ने किया पोस्टर विमोचन
इस प्रदर्शन ने टीम भावना, रणनीति और अनुशासन का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया, जो विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ। इसके पश्चात कैरम प्रतियोगिता के फाइनल मैचों का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य निर्णायक किशोर कुमार महाकुर ने खिलाड़ियों को नियमों से अवगत कराया और उनका हौसला बढ़ाया। छात्र वर्ग में नाइट्स (ब्लू) हाउस, जबकि छात्रा वर्ग में भी नाइट्स (ब्लू) हाउस की टीम ने बेहतरीन रणनीति और आत्म-नियंत्रण के दम पर शानदार जीत दर्ज की। वहीं चेस प्रतियोगिता में अत्यधिक मानसिक एकाग्रता और रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन करते हुए स्पोर्टन्स (रेड) हाउस ने निर्णायक बढ़त हासिल की और नाइट्स (ब्लू) हाउस को पराजित कर विजेता घोषित किया।
दूसरे चरण में आयोजित कौशल, संतुलन और शारीरिक क्षमता पर आधारित प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने उल्लेखनीय सक्रियता दिखाई। स्पून रेसिंग, जो छात्राओं के बीच अत्यधिक लोकप्रिय और चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता मानी जाती है, में प्रतिभागियों ने अद्भुत संयम और गति का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में गायत्री ने प्रथम, संचिता ने द्वितीय तथा शारदा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। इसी क्रम में आयोजित टग ऑफ वार (रस्साकशी) विश्वविद्यालय मैदान का सबसे जोशीला और ऊर्जा से भरपूर इवेंट रहा। स्पोर्ट्स टीचर कोमल कुमारी ने नियमों को स्पष्ट करते हुए प्रतियोगिता को सुरक्षित एवं सुचारू रूप से संचालित किया।
छात्र वर्ग में शुरुआती जोरदार संघर्ष के बाद रेंजर्स (ग्रीन) हाउस ने प्रभावी टीमवर्क के बल पर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि नाइट्स (ब्लू) हाउस द्वितीय और स्पोर्टन्स (रेड) हाउस तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में भी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें नाइट्स (ब्लू) हाउस ने सबसे अधिक शक्ति और तालमेल का परिचय देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, वॉरियर्स (येलो) हाउस द्वितीय तथा स्पोर्टन्स (रेड) हाउस तृतीय स्थान पर रहे। इन प्रतियोगिताओं ने विश्वविद्यालय में खेल संस्कृति की मजबूती और छात्र-छात्राओं की एकजुटता को स्पष्ट रूप से दर्शाया।
समापन सत्र में विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा आयोजित मैत्रीपूर्ण मैच ने कार्यक्रम में आनंद और कौटुंबिकता का अद्भुत रंग भर दिया। इस मैच में सभी प्रतिभागियों ने बिना प्रतिस्पर्धा के दबाव के, केवल आनंद, सहयोग, सौहार्द, सामूहिकता और खेल भावना के साथ भाग लिया। यह मैच “स्पोर्ट्स फॉर जॉय” के वास्तविक भाव को चरितार्थ करता नजर आया। चार दिवसीय “इग्नाइट 2025” उत्सव का यह अंतिम दिवस न केवल खेल उपलब्धियों से भरा रहा बल्कि उसने यह भी सिद्ध किया कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास, अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता के निर्माण का माध्यम भी है। विश्वविद्यालय परिवार की संयुक्त भागीदारी और विद्यार्थियों के अद्भुत उत्साह ने इस आयोजन को पूर्ण सफलता प्रदान की तथा आने वाले वर्षों के लिए एक प्रेरणादायक मानक स्थापित किया।








