---Advertisement---

आर्यन खान का डेब्यू प्रीमियर: सलमान खान और आमिर खान क्यों नहीं दिखे?

By Muskan Thakur

Published :

Follow
स्वच्छता ही सेवा 2025 का शुभारंभ (2) (1)

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का डायरेक्शन डेब्यू आखिरकार सामने आ गया है। उनका मच-अवेटेड प्रोजेक्ट “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” (The Bads of Bollywood) नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ से पहले भव्य प्रीमियर नाइट के जरिए सुर्खियों में रहा।

ये भी पढ़े : हॉलीवुड स्टार Sydney Sweeney का Bollywood डेब्यू? मिली ₹530 करोड़ की ऑफर वाली फिल्म

मुंबई में आयोजित इस ग्रैंड इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए और किंग खान के बेटे को खूब आशीर्वाद दिया। शाहरुख का पूरा परिवार—गौरी खान, सुहाना खान और अबराम—आर्यन का हौसला बढ़ाते नजर आए।

फराह खान का स्पेशल मोमेंट

शाहरुख खान की करीबी दोस्त और मशहूर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान इस इवेंट में बेहद खास अंदाज में शामिल हुईं। उन्होंने आर्यन को गले लगाकर भावुक पल शेयर किया। फराह ने सोशल मीडिया पर लिखा:

“मेरे प्यारे बच्चे! सबसे दयालु और टैलेंटेड डायरेक्टर जिनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला। भगवान तुम्हें अपार सफलता दें।”

बॉलीवुड स्टार्स की मौजूदगी

आर्यन के डेब्यू प्रीमियर पर बॉलीवुड के दिग्गज सितारे पहुंचे, जिनमें शामिल थे:

  • करण जौहर
  • अजय देवगन और काजोल
  • रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
  • माधुरी दीक्षित
  • विक्की कौशल

इसके अलावा बॉबी देओल, तमन्ना भाटिया और राघव जुयाल ने भी अपनी मौजूदगी से महफिल सजाई।

क्यों नहीं आए सलमान खान और आमिर खान?

प्रीमियर नाइट में जहां इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हुए, वहीं फैंस की नजरें सलमान खान और आमिर खान को ढूंढती रह गईं।

सलमान खान क्यों गायब रहे?

सलमान खान इस वक्त लद्दाख में अपनी फिल्म “बैटल ऑफ गलवान” (Battle of Galwan) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी वजह से वे न केवल आर्यन के प्रीमियर से नदारद रहे बल्कि हाल ही में अपने रियलिटी शो बिग बॉस 19 की शूटिंग भी मिस कर गए।

पिछले वीकेंड का वार में उनकी जगह फराह खान, अक्षय कुमार और अरशद वारसी नजर आए थे।

आमिर खान क्यों नहीं पहुंचे?

आमिर खान के इस इवेंट में शामिल न होने की वजह साफ तौर पर सामने नहीं आई है। हालांकि इंडस्ट्री में चर्चा है कि आमिर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म की प्री-प्रोडक्शन में बेहद बिज़ी हैं।

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की खासियत

आर्यन खान की यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर 2025 से स्ट्रीम हो रही है।

सीरीज में बॉबी देओल, लक्ष्य लालवानी, सहर बाम्बा, राघव जुयाल और मनोज पाहवा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। वहीं मोना सिंह और गौतमी कपूर जैसे सितारों का कैमियो भी खास आकर्षण रहेगा।

FAQs – आर्यन खान के डेब्यू प्रीमियर से जुड़े सवाल

Q1. आर्यन खान का डेब्यू किस प्रोजेक्ट से हुआ है।
Ans: उनका डायरेक्शन डेब्यू “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” वेब सीरीज से हुआ है, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

Q2. सलमान खान आर्यन खान के प्रीमियर में क्यों नहीं आए?
Ans: सलमान इस वक्त लद्दाख में अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग कर रहे हैं।

Q3. आमिर खान क्यों नजर नहीं आए?
Ans: उनकी अनुपस्थिति की आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि वे अपने नए प्रोजेक्ट में बिज़ी हैं।

Q4. प्रीमियर में कौन-कौन से स्टार्स मौजूद थे?
Ans: करण जौहर, अजय देवगन-काजोल, रणबीर-आलिया, माधुरी दीक्षित, विक्की कौशल समेत कई दिग्गज स्टार्स ने इवेंट की शोभा बढ़ाई।

Q5. द बैड्स ऑफ बॉलीवुड कब और कहां देखी जा सकती है?
Ans: यह सीरीज 18 सितंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version