सोशल संवाद/जमशेदपुर : बागुननगर स्थित श्री शीतला माता पूजा का आयोजन किया गया है। तेलगु समाज की ओर से आयोजित पूजा का खास आकर्षण हल्दी से निर्मित माता की प्रतिमा है, जिसे देखने और पूजा करने दूर से लोग पहुँच रहें हैं। 5 दिनों तक चलने वाले पूजा को खड़कपुर से आए पंडित उदय राव के देखरेख में कराया जा रहा है।
5 दिनों तक पूजा में माता का अलग-अलग पांच रूप का दर्शन करने को मिलेंगे। इसे सफल बनाने में मुख्य रूप से पूजा कमेटी के अध्यक्ष श्रीनिवास राव, महासचिव विजय कुमार नायडू, कमिटी मेंबर्स रोशन राव, हेमंत राव, आदित्य राव, गौतम राव, दीपेश राव, राजा, सजल, अभिजीत, नवीन राव, संतोष राव, एल सोनू राव एल विक्की राव, ई संतोष राव, डी रामु डी, भानुजी डी, सतीश, यमुना, अंजू , ई लता नायडू, स्वपना राव, देवी चीनी, यशोदा, कृष्ण गौरी राव, मोहिनी आदि लगे हुए है।