March 26, 2025 4:11 pm

Confusion में ख़रीदा गया खिलाड़ी ने IPL 2024 में मचाया तबाही

शशांक सिंह

सोशल संवाद/डेस्क :  द‍िसंबर 2023  के समय  दुबई में हुए auction में पंजाब किंस ने शशांक सिंह को बेस प्राइज 20 लाख रूपए में ख़रीदा था  लेकिन उसके बाद ये विवाद हुआ कि उन्हें प्रीत‍ि जिंटा की टीम ने ‘गलती’ से खरीद लिया है. हालांकि बाद में यह सफाई आई कि ऐसा कुछ नहीं हैं. ये वही शशांक सिंह हैं जिसे पंजाब की टीम ऑक्शन में खरीदकर लेने से मना कर दिया था। अब उसी खिलाड़ी ने टीम को एक ऐसे मैच में जीत दिलाई जिसमें उसकी हार लगभग तय दिख रही थी।

देखे विडियो : Confusion में ख़रीदा गया खिलाड़ी ने Ipl 2024 में मचाया तबाही

आईपीएल के इस थ्र‍िलर मैच को पंजाब ने 1 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट से अपने नाम किया। पंजाब की जीत में सबसे बड़े हीरो 32 साल के शशांक सिंह रहें। जिन्होंने 29 गेंदों में 61 रन बनाकर जोरदार मैच खेल कर मैच का रुख ही बदल दिया।

दरअसल आईपीएल 2024 के लिए जब ऑक्शन हो रहा था तो पंजाब किंग्स ने शशांक नाम के एक और खिलाड़ी को लेकर उलझन में पड़ गई थी। पंजाब की टीम 19 साल के शशांक को खरीदना चाहती थी कि लेकिन ऑक्शन में बोली उन्होंने 32 साल के शशांक पर लगा दी। पंजाब ने छत्तीसगढ़ के इस खिलाड़ी को खरीद तो लिया, लेकिन बाद में फ्रेंचाइजी ने इससे इंकार कर दिया कि वह उन्हें खरीदना ही नहीं चाहती थी, लेकिन बोली लग जाने के बाद टीम ने उन्हें अपने साथ बनाए रखने का फैसला किया और सोशल मीडिया पर सफाई भी पेश की।

ऐसे में अब पंजाब किंग्स के टीम मैनेजमेंट को ऑक्शन में लिए गए उनके उस फैसले पर किसी तरह का कोई पछतावा नहीं हो रहा होगा। शशांक ने गुजरात के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत दिलाकर यह साबित कर दिया कि वह खोटा सिक्का नहीं, लंबी रेस के खिलाड़ी हैं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने