October 5, 2024 9:05 pm

21 रन देकर 5 विकेट… टूट गया 9 साल पुराना रिकॉर्ड

सोशल संवाद/डेस्क : मुंबई इंडियंस की आईपीएल में शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. शुरुआती 3 मैच हारने वाली टीम अब जीत की पटरी पर लौट आई है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 25वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इसके साथ मुंबई 4 अंक लेकर प्वॉइंट टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है. जीत की नींव रखने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से तहलका मचा दिया. बुमराह आरसीबी के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान आशीष नेहरा के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए 2015 में 10 रन देकर 4 विकेट निकाले थे.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी से आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी प्रभावित दिखे. मैच के बाद सिराज दिग्गज पेसर बुमराह से मिलने पहुंच गए. सिराज ने बुमराह को देखते ही अपना सिर झुका लिया और हाथ मिलाते हुए उन्हें बधाई दी. बुमराह ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए. उन्होंने आईपीएल में दूसरी बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. आरसीबी के खिलाफ बुमराह हैट्रिक की कगार पर थे लेकिन आकाशदीप ने उनके इस मंसूबे पर पानी फेर दिया.

जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली को अपना पहला शिकार बनाया. कोहली को विकेटकीपर ईशान किशन ने विकेट के पीछे लपका. इसके बाद स्लॉग ओवर में उन्होंने फाफ डुप्लेसी को 61 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा जबकि तीसरे विकेट के रूप में महिपाल लोमरोर को आउट किया. इसके बाद सौरव चौहान और विजय कुमार विशाक को पवेलियन भेजा. 30 वर्षीय बुमराह आईपीएल में दो बार 5 विकेट हॉल लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं.

जसप्रीत बुमराह से पहले जेम्स फॉकनर, जयदेव उनादकट और भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में 2 बार पांच विकेट ले चुके हैं. पांच विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से खुश हूं. उन्होंने कहा कि इस फॉर्मेट में गेंदबाजों को बहुत नुकसान होता है. ऐसे में आपको अलग स्किल की जरूरत होती है. बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मुंबई का अगला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलना है. यह ब्लॉकबस्टर मैच रविवार को खेला जाएगा.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी