[wpdts-date-time]

Bigg Boss 17 : अंकिता लोखंडे ने पति विकी जैन को छोड़ इनके साथ किया कैंडल नाइट डिनर

सोशल संवाद/डेस्क : बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विकी जैन के बीच तो विवाद बढ़ता ही जा रहा है। शो में दोनों के प्यार भरे पल कम देखने को मिलते हैं और लड़ाई ज्यादा। अब तो लगभग हर मुद्दे पर दोनों की बहस हो जाती है। अंकिता, विकी के बदले बर्ताव से, उनके नजरअंदाज करने से परेशान हैं। इसी बीच अब बिग बॉस के घर में वह किसी और के साथ डिनर डेट एंजॉय कर रही हैं। विकी के पास होते हुए भी वह दूसरे कंटेस्टेंट के साथ कैंडल नाइट डेट पर गईं।

यह भी पढ़े : मात्र इतने कम दाम में मिल रहा Samsung का धांसू स्मार्टफोन, 10 नवंबर तक सबसे बड़ी सेल

दरअसल, अंकिता और नावेद को स्पेशल खाना मिलता है। इस स्पेशल खाने में दोनों को पिज्जा, फिश और सूप मिला। अब ये स्पेशल खाना किस वजह से मिला है इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। हो सकता है कि ये कोई स्पेशल टास्क हो। अब वजह जो भी हो अंकिता और नावेद इस खाने को एंजॉय करते हुए दिखे। दोनों के लिए कैंडल नाइट डिनर का सेटअप रखा हुआ था। उनके चारों ओर कैंडल थीं।

अंकिता और नावेद को साथ में स्पेशल खाना एंजॉय करते हुए विकी देखते रहते हैं। वहीं अंकिता खाने को एंजॉय करती हैं। ईशा दोनों को बोलती हैं कि आप लोग इस खाने को वेस्ट मत करना, जितना खाना होगा खा लेना, उसके बाद बचे हुए खाने को फ्रिज में रख देना। इस पर अंकिता कहती हैं कि मेरा तो कल करवा चौथ का व्रत है इसलिए मैं तो बहुत खाना खाने वाली हूं।

Our channels

और पढ़ें