सोशल संवाद/डेस्क/Birsanagar Missing Person: बिरसानगर रविवार बाजार के पास से 36 वर्षीय संजय कुमार बीते 21 अगस्त 2025 की सुबह 7 बजे से लापता हैं। परिवार के अनुसार वे घर से निकले थे लेकिन अब तक वापस नहीं लौटे। गुमशुदा व्यक्ति का नाम संजय कुमार, उम्र 36 वर्ष, निवासी बिरसानगर, संडे मार्केट के नज़दीक बताया गया है।परिजनों ने अपील की है कि यदि किसी को उनकी जानकारी मिले तो कृपया इस मोबाइल नंबर 8797589349 पर संपर्क करें।
यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स बोनस समझौता : टाटा मोटर्स कर्मियों को अधिकतम 75,252 एवं औसत 50,000 मिलेंगे बोनस








