सोशल संवाद डेस्क ( रिपोर्ट – संजय सिन्हा ): घटगांव स्थित माँ तारणी मंदिर के 2नंबर गेट निकट पुजा सामग्री विक्रेता दुकान में बीते रात आग लग गई । आग लगने से दस दुकानें जलकर राख हो गई। भुक्तभोगी दुकानदार के अनुसार, आग से लाखों रुपये की संपत्ति जल गई। आग की सूचना पाकर अगनीशामक विभाग घटना स्थल पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़े : बोलानी टाउनशिप में एसबीआई बैंक के स्थित दो एटीएम से रूपये निकासी ठप होने से ग्राहक परेशान
सूचना लिखे जाने तक आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नही चला है । विदित हो कि तीन चार महिने पहले तीन नबंर गेट निकट दूकान में भी आग लगी थी।