सोशल संवाद/दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने आज उत्तराखंड के रामनगर, गढ़वाल में विशाल न्याय संकल्प सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश की जनता बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक संकट से परेशान है लेकिन मोदी सरकार इनका समाधान कर पाने में नाकाम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जनता का ध्यान इधर उधर भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने न्याय पत्र में बेरोजगारी और महंगाई का ठोस समाधान प्रस्तुत किया है।