March 22, 2025 7:35 am

सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद ने औचक निरीक्षण के दौरान सोनारी स्थित विशेष बच्चों के संस्था जीविका पहुंचे

सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद ने औचक निरीक्षण के दौरान संस्था जीविका पहुंचे

सोशल संवाद / जमशेदपुर : पुलिस सेवा के व्यस्ततम कार्य शैली के बावजूद कुछ ऐसे पुलिस अधिकारी होते हैं जिनके दिलों में समाज के अंतिम पायदान पर गुजर बसर कर रहे विशेष एवं दिव्यांग एवं विशेष बच्चों के लिए कुछ करने की चाहत होती है । ऐसा ही एक वाक्या आज देखने को मिला जब जमशेदपुर के सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद ने औचक निरीक्षण के दौरान सोनारी स्थित विशेष बच्चों के संस्था जीविका पहुंचे । जहां संस्था के संचालक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अवतार सिंह और उनकी धर्मपत्नी सुखदीप कौर, सहयोगी जगतार सिंह नागी, श्याम शर्मा एवं संस्था के दिव्यांग बच्चों ने गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया। 

यह भी पढ़े : टाटा मोटर्स : सेवानिवृत्त कर्मियों का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

इस दौरान बच्चों ने स्वागत गीत एवं मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कई दिनों से मेरी इच्छा थी कि  मैं दिव्यांग बच्चों से मिलूं । इनके उपलब्धियां के बारे में मैंने काफी सुन रखा था। इन बच्चों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं  संस्था के बच्चों के द्वारा कलात्मक हस्तशिल्प तैयार किए जाते हैं जो विदेशों में भी भेजे जाते हैं ।आज मैं अपने  को रोक नहीं पाया स्वेच्छा से मैं  संस्था के बच्चों से मिलने चला आया। बच्चों के क्रियाकलापों को देखकर  काफी मैं काफी अभीभूत हूं। आज हम सब ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां मानवीय मूल्यों में निरंतर गिरावट आई है इस विषम परिस्थिति में संस्था के संचालक / संचालिका एवं कर्मियों को उनके बेहतर सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामना देता हूं।

संस्था के बच्चों की उपलब्धियां और आत्मा स्वावलंबन की ओर बढ़ते कदम को देखते हुए दिव्यांग बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया। इस दौरान थाना प्रभारी सोनारी ने दिव्यांग बच्चों के बीच मिठाइयों का वितरण किया एवं भविष्य में यथासंभव दिव्यांग बच्चों की उन्नति में सहयोग का आश्वासन दिया। जमशेदपुर के सोनारी में स्थित दिव्यांग बच्चों की संस्था जीविका दिव्यांग बच्चों के उन्नयन में दशकों से कार्यरत है । जहां दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने के क्षेत्र, खेलकूद के क्षेत्र में, जीवन के स्वावलंबन के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहे हैं  । संस्था के दिव्यांग बच्चों के द्वारा निर्मित कई ऐसे हस्तशिल्प है जो न केवल देश बल्कि विदेशों में भी बिक रहे हैं। जिसका सीधा-सीधा लाभ दिव्यांग बच्चों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में हो रहा है।

इन कार्यों के उपरांत जहां दिव्यांग बच्चे खुद स्वावलंबी हो रहे हैं अपने परिवार पर बोझ न बनकर सहयोगी साबित हो रहे हैं । कार्यक्रम का संचालन श्याम कुमार शर्मा ने किया ,धन्यवाद ज्ञापन संचालक अवतार सिंह ने किया,  स्वागत संस्था की संचालिका सुखदीप कौर और समाज सेवी जगतार सिंह नागी ने किया ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने