---Advertisement---

सरकारी नौकरी: एमपी में 500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, 12वीं पास को मौका

By Muskan Thakur

Published :

Follow
सरकारी नौकरी: एमपी में 500 पदों पर भर्ती के लिए

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने 500 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन में करेक्शन के लिए 22 अक्टूबर तक मौका दिया जाएगा। भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2025 से किया जाएगा।

ये भी पढे : Maharashtra Board Exam 2025: जल्द जारी होगा 10वीं-12वीं का एग्जाम डेटशीट, ऐसे करें डाउनलोड

आवेदन शुरू 3 अक्टूबर 2025 एवं अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 है।

इन शहरों में होगा परीक्षा का आयोजन :

  1. भोपाल
  2. इंदौर
  3. उज्जैन
  4. रतलाम
  5. खंडवा
  6. जबलपुर
  7. नीमच
  8. रीवा
  9. सागर
  10. सतना
  11. सीधी

वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नामपदों की संख्यासूबेदार अनुसचिवीय स्टेनोग्राफर (सामान्य शाखा)90सूबेदार अनुसचिवीय स्टेनोग्राफर (विशेष शाखा)10एएसआई अनुसचिवीय (सामान्य शाखा)110एएसआई अनुसचिवीय (मैदानी इकाई)220एएसआई अनुसचिवीय (विशेष शाखा)55एएसआई अनुसचिवीय (अपराध अनुसंधान विभाग)15

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

1. सूबेदार (अनुसचिवीय) स्टेनोग्राफर

12वीं पास।

  • मान्यता प्राप्त परिषद/बोर्ड/पॉलिटेक्निक/आईटीआई से 100 शब्द प्रति मिनट की स्टेनोग्राफी परीक्षा पास।
  • CPCT एग्जाम पास जिसमें हिन्दी टाइपिंग शामिल हो।
  • DOEACC से डिप्लोमा स्तर की परीक्षा पास या
  • आईटीआई से “COPA” (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) का एक वर्षीय कोर्स
  • या मान्यता प्राप्त संस्थान से आधुनिक कार्यालय प्रबंधन पाठ्यक्रम या
  • UGC मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर डिप्लोमा।
  • 2. एएसआई (सहायक उप निरीक्षक – अनुसचिवीय)
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास।
  • CPCT सर्टिफिकेट के साथ हिन्दी टाइपिंग पास होना चाहिए।
  • MCA / BCA / कम्प्यूटर साइंस / आईटी की डिग्री
  • या AICTE से मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक डिप्लोमा
  • या DOEACC डिप्लोमा
  • या आईटीआई से “COPA” एक वर्षीय कोर्स
  • या आधुनिक कार्यालय प्रबंधन पाठ्यक्रम
  • या UGC मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर डिप्लोमा।

फीस :

सामान्य/अनारक्षित : 500 रुपए

एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 250 रुपए

एज लिमिट :

न्यूनतम : 18 साल

अधिकतम : 33 साल

रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी।

सैलरी :

सूबेदार : 36,200 – 114800 रुपए प्रतिमाह

एएसआई : 19,500-6200 रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस :

रिटन एग्जाम

प्रैक्टिकल एग्जाम

एग्जाम पैटर्न :

रिटन एग्जाम :

इसमें सामान्य ज्ञान, बौद्धिक क्षमता और गणित-विज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

प्रैक्टिकल एग्जाम :

शॉर्टहैंड परीक्षा

दोनों परीक्षा के लिए 100-100 अंक तय किए गए हैं।

ऐसे करें आवेदन :

  • MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • हिंदी या अंग्रेजी माध्यम पर क्लिक करें।
  • Online Form – Subedar (Stenographer) & Asst. Sub-Inspector Recruitment Test For Police H.Q., Home (Police) -2025 Start From 03/10/2025 Rulebook लिंक पर क्लिक करें।
  • डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें और पासवर्ड बनाएं।
  • मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
  • ऑनलाइन आवेदन लिंक
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version