सोशल संवाद / नई दिल्ली: देश के विख्यात गीतकार संतोष आनंद के सम्मान में एक विशेष संगीत संध्या का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा है। यह आयोजन प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संस्था ‘साज़ और आवाज़’ द्वारा दिनांक 27 जून 2025 को कात्यायनी ऑडिटोरियम, मयूर विहार फेज़-1, नई दिल्ली में किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 5 बजे से होगा।
यह भी पढ़े : सोशल मीडिया पर स्मार्टी नाइटराइडर नाम से ग्रुप चलाने वाले बाइकर्स अरेस्ट, लूटपाट की घटनाओं को देता था
इस विशेष अवसर पर संतोष आनंद के अमूल्य योगदान को श्रद्धांजलि स्वरूप उनके लोकप्रिय गीतों का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा तथा उन्हें जीवन उपलब्धि सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
संतोष आनंद, जिन्होंने “एक प्यार का नगमा है”, “मै न भूलूंगा मैं न भूलूंगी”, “मै हूं प्रेम रोग” जैसे अमर गीत रचे हैं, हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम दौर के प्रतिनिधि रचनाकारों में गिने जाते हैं। यह आयोजन उन सभी संगीतप्रेमियों के लिए एक अनुपम अवसर होगा जो भारतीय फिल्म गीतों के भावात्मक और साहित्यिक पक्ष को सजीव मंच पर अनुभव करना चाहते हैं।