---Advertisement---

Jharkhand के 6 जिलों में 93 साल बाद शुरू हुआ भूमि सर्वे, विभाग के नियमों की उड़ रही धज्जियां

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Jharkhand Land survey begins in six district

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: Jharkhand Land Survey हजारीबाग प्रमंडलीय बंदोबस्त कार्यालय के अधीन छह जिलों- चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो और हजारीबाग के 7070 से अधिक गांवों में भूमि सर्वेक्षण और दस्तावेज तैयार करने का काम तय है. वर्ष 1932 के बाद करीब 93 साल के लंबे अंतराल में दोबारा सर्वेक्षण और दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है, लेकिन यह काम अब तक अधूरा है. लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए हाल में कर्मियों को नये सिरे से जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: Ghatsila Assembly By-Election battle: नवंबर के पहले सप्ताह में स्टार प्रचारकों से सजेगा रण

विभागीय नियमों की हुई अनदेखी

राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय) द्वारा दो सितंबर 2025 को जारी आदेश पत्र के आधार पर यह कार्य आवंटन किया गया. विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस सूची में कुछ ऐसे कर्मचारी भी शामिल हैं जिन पर पहले से विभागीय जांच चल रही है. वहीं, कई दैनिक कर्मियों का हाल के वर्षों में ही नियमितीकरण हुआ है, जिनके पास अनुभव की कमी है. बताया गया है कि कई जगह विभागीय नियमों की अनदेखी करते हुए चार निम्नवर्गीय लिपिक और पांच से अधिक परिमाप निरीक्षकों को पेशकार और सर्वेयर की भूमिका दे दी गई है.

छह जिलों में अंचल और गांवों की संख्या

  • हजारीबाग – 15 अंचल – 1335 गांव
  • रामगढ़ – 04 अंचल – 351 गांव
  • कोडरमा – 06 अंचल – 717 गांव
  • बोकारो – 07 अंचल – 426 गांव
  • गिरिडीह – 13 अंचल – 2763 गांव
  • चतरा – 10 अंचल – 1478 गांव
YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---