March 19, 2025 5:26 pm

झामुमो का सरायकेला में सदस्यता अभियान सह कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित, दूसरे दलों से कई नेता झामुमो में शामिल, केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने की शिरकत

झामुमो का सरायकेला में सदस्यता अभियान सह कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित

सोशल संवाद / सरायकेला ( रिपोर्ट- दीपक महतो ) : झारखंड मुक्ति मोर्चा का सरायकेला विधानसभा स्तरीय सदस्यता अभियान सह कार्यकर्ता मिलन समारोह रविवार को आदित्यपुर के गांजिया बराज में संपन्न हुआ. इसमें बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य शामिल हुए और सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान दूसरे दलों को छोड़ कई नेता झामुमो में शामिल हुए. सभी का पार्टी का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया. इस दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य ने स्थानीय विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर पैसे के बल पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को हाईजैक करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो सम्मान दिया उसका चंपाई दा ने गलत फायदा उठाया. कोल्हान और झारखंड की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. सरायकेला में फिर से पार्टी अपना परचम लहरायेगी.

यह भी पढ़े : राजनगर से जुगसलाई के लिए ग्रामीण बस सेवा शुरू, दिव्यांगों व बुजुर्गों को निःशुल्क व विद्यार्थियों को भाड़े में 50 फीसद की छूट

वहीं दिल्ली चुनाव परिणाम के सवाल पर सुप्रियो ने साफ कर दिया है कि उनका इंडिया गठबंधन को समर्थन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की हार हुई है इंडिया की नहीं हम इंडिया गठबंधन का पूरा समर्थन करते हैं. इधर झामुमो नेता और सरायकेला विधानसभा से प्रत्याशी रहे गणेश महली ने दावा किया है कि सदस्यता अभियान के तहत ढाई लाख नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा. उन्होंने भी पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक चंपई सोरेन पर पैसे के बल पर पार्टी चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज हजारों की भीड़ यहां जुटी है इसके लिए उन्हें कोई सहयोग नहीं किया गया सभी स्वेच्छा से आये हैं. आने वाले दिनों में पार्टी यहां एक बार फिर से परचम लहराएगी.

वहीं कार्यक्रम में आदिवासी नेताओं के नहीं पहुंचने के सवाल पर महाली ने नपे- तुले अंदाज में जवाब दिया. बता दें कि उक्त कार्यक्रम में झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य कृष्णा बास्के और युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भुगलु सोरेन शामिल नहीं हुए. अंदरखाने की माने तो सरायकेला झामुमो के आदिवासी नेता इन दिनों अलग थलग पड़ गए हैं और पार्टी के कार्यक्रमो से कन्नी काट रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी,मोहन कर्मकार, राजू गिरी, डॉ शुभेंदु महतो, अमृत महतो जगदीष महतो, बनीमाधव महतो, लालटू महतो, उदय बांकीरा आदि मौजूद रहे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने