May 9, 2024 9:10 am
Search
Close this search box.
Srinath University Adv (1)

साफ सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं – सरयू राय

साफ सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं - सरयू राय
Xavier Public School april

सोशल संवाद / डेस्क : बस्तीवासियों की शिकायत पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने लक्ष्मीनगर, झगरूबागान, बजरंगी बगान आदि क्षेत्रों का जायजा लिया और वहाँ की साफ सफाई की स्थिति को देखा। उन्होंने पाया कि नालियाँ गंदंगी से भरी हुई हैं और कई स्थलों पर कचरों का अंबार लगा हुआ है। बस्तीवासियों ने बताया कि सफाई कर्मी नियमित सफाई के लिए नहीं आते हैं। जमशेदपुर अक्षेस द्वारा घोषित कर्मियों की संख्या 48 है जबकि 10 कर्मी ही क्षेत्र में साफ सफाई करने आते हैं। जमशेदपुर अक्षेस के सफाई ठेकेदार लापरवाही बरतते हैं।

यह भी पढ़े : चोर चुस्त प्रशासन सुस्त, चोरो के उत्पाद से आतंकित बोलानी क्षेत्रवासी

राय ने जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त से दूरभाष पर बात की और सफाई पर लपारवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया। श्री राय ने स्पष्ट कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र में साफ सफाई की स्थिति बेहतर नहीं होती है तो क्षेत्र के कचरों को इकट्ठा कर जमशेदपुर अक्षेस के मुख्य द्वार पर डाल दिया जाएगा। विधायक राय ने कहा कि क्षेत्र की साफ सफाई को बेहतर करने के लिए अब प्रतिदिन सुबह सुबह विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र वासियों से भी आह्वान किया कि जहाँ भी साफ सफाई की समस्या दिखे तो इसकी सूचना विधायक कार्यालय को दें इसपर कारवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर साफ सफाई में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी