February 7, 2025 1:31 am

साफ सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं – सरयू राय

साफ सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं - सरयू राय

सोशल संवाद / डेस्क : बस्तीवासियों की शिकायत पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने लक्ष्मीनगर, झगरूबागान, बजरंगी बगान आदि क्षेत्रों का जायजा लिया और वहाँ की साफ सफाई की स्थिति को देखा। उन्होंने पाया कि नालियाँ गंदंगी से भरी हुई हैं और कई स्थलों पर कचरों का अंबार लगा हुआ है। बस्तीवासियों ने बताया कि सफाई कर्मी नियमित सफाई के लिए नहीं आते हैं। जमशेदपुर अक्षेस द्वारा घोषित कर्मियों की संख्या 48 है जबकि 10 कर्मी ही क्षेत्र में साफ सफाई करने आते हैं। जमशेदपुर अक्षेस के सफाई ठेकेदार लापरवाही बरतते हैं।

यह भी पढ़े : चोर चुस्त प्रशासन सुस्त, चोरो के उत्पाद से आतंकित बोलानी क्षेत्रवासी

राय ने जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त से दूरभाष पर बात की और सफाई पर लपारवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया। श्री राय ने स्पष्ट कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र में साफ सफाई की स्थिति बेहतर नहीं होती है तो क्षेत्र के कचरों को इकट्ठा कर जमशेदपुर अक्षेस के मुख्य द्वार पर डाल दिया जाएगा। विधायक राय ने कहा कि क्षेत्र की साफ सफाई को बेहतर करने के लिए अब प्रतिदिन सुबह सुबह विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र वासियों से भी आह्वान किया कि जहाँ भी साफ सफाई की समस्या दिखे तो इसकी सूचना विधायक कार्यालय को दें इसपर कारवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर साफ सफाई में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण