February 8, 2025 5:52 pm

प्रियंका बोलीं- केंद्र में प्रधानमंत्री अडानी-अंबानी तो जम्मू-कश्मीर में एलजी अपने मित्रों को आगे बढ़ा रहे

प्रियंका बोलीं- केंद्र में प्रधानमंत्री अडानी-अंबानी

सोशल संवाद / नई दिल्ली( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का मोहरा बना दिया है। जम्मू-कश्मीर में नीतियां लोगों के लिए नहीं, बल्कि देश में राजनीति करने के लिए बनाई जाती हैं। जम्मू कश्मीर से राज्य का दर्जा छीनकर स्थानीय लोगों से जमीन, रोजगार और छोटे कारोबार को मजबूत बनाने का हक भी छीन लिया गया। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडानी-अंबानी को बढ़ा रहे हैं और जम्मू-कश्मीर में एलजी अपने मित्रों को आगे बढ़ा रहे हैं। 

यह भी पढ़े : अमिताभ को बुलाकर नाच गाना…’,राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राहुल ने किया हिंदू आस्था पर चोट

जम्मू के बिशनाह में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एलजी अपनी मनमर्जी से शासन कर रहे हैं। उन्होंने लूट और रिमोट वाला राज स्थापित किया है। जम्मू-कश्मीर की जमीनें लैंड बैंक बन गईं हैं। बड़े-बड़े उद्योगपति अपने रिटेल स्टोर खोल रहे हैं और छोटे व्यापार खत्म किए जा रहे हैं।450 मिनरल के ब्लॉक में से 200 के ठेके बाहर के लोगों को दिए हैं। जम्मू-कश्मीर की रेत, बजरी बाहर भेजी जा रही है। बाहर की कंपनियों को लाकर छोटे कारोबार को खत्म किया जा रहा है।  जब जल जीवन मिशन के घोटाले को एक दलित अधिकारी उजागर करता है तो जांच करने की जगह उसे प्रताड़ित किया जाता है।

विशाल जनसमूह के बीच बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आज देश में भयंकर बेरोजगारी है। रोजगार देने के नाम पर भाजपा के पास सिर्फ घोटाले, पेपर लीक और अग्निवीर जैसी फिजूल की योजनाएं हैं। जम्मू-कश्मीर में ड्रग्स की समस्या फैलती जा रही है और इसकी जड़ बेरोजगारी है। जम्मू-कश्मीर में 65 प्रतिशत सरकारी पद खाली हैं। जम्मू-कश्मीर के युवा बेरोजगार हैं। भर्तियों के पेपर लीक हो जाते हैं और युवाओं को नौकरी नहीं मिल पाती, वे बेरोजगार बने रहते हैं। अग्निवीर योजना का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, विपक्षी दल मिलकर अग्निवीर योजना के खिलाफ आवाज उठाते हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी में इतना अहंकार है कि वो इस योजना में सुधार नहीं कर रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि भाजपा घरों में स्मार्ट मीटर लगवाने की बात कहती है। जिसमें दस गुना बिजली बिल आता है। हर जगह टैक्स लगाया जा रहा है। इस सरकार में जनता की सुनवाई ही नहीं है। 

प्रियंका गांधी ने बढ़ते आतंकी हमलों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में 683 आतंकी हमलों में करीब 260 जवान शहीद हुए और 160 नागरिकों की जान गई है। 150 वर्षो से जारी दरबार कूच की परंपरा को भी खत्म कर दिया गया।  

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार आने पर जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा वापस दिलाया जाएगा। 150 वर्ष पुरानी दरबारी कूच की परंपरा को फिर से शुरू किया जाएगा। खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। इनके अलावा भी उन्होंने कांग्रेस की कई गारंटियां गिनाते हुए जनता से कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण