संवाद संवाद / जमशेदपुर : टाटानगर से देवघर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने टाटानगर से होकर मधुपुर जाने के लिए ट्रेन नंबर- 08855/08856 गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है। रेलवे के सर्कुलर के मुताबिक 08855 गोंदिया-मधुपुर 11जुलाई से से 04 अगस्त 5 तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को गोंदिया से 12:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12:30 बजे मधुपुर पहुंचेगी।
यह भी पढ़े : रेल किराया बढ़ाने की तैयारी, 1 जुलाई से लागू होगा:AC में 1000 किमी के सफर पर ₹20 लगेंगे ज्यादा
वहीं वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 08856 मधुपुर-गोंदिया स्पेशल 12 जुलाई से 05 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को मधुपुर से 1.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5 बजे गोंदिया पहुंचेगी। विशेष ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर और अंदुल में रुकेगी।