September 14, 2024 11:20 am

T20I में टीम इंडिया के कप्तान बने सूर्य कुमार यादव

सोशल संवाद/ डेस्क : आईसीसी विश्व कप के 2023 में  बुरी तरह फेल रहे सूर्यकुमार यादव को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने नई जिम्मेदारी दी है बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। ये टी20 सीरीज 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में शुरू होने वाली है और इस दौरान सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते दिखेंगे। हार्दिक पंड्या चोट की वजह से बाहर हैं, जबकि रोहित शर्मा सहित कई सीनियर इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

यह भी पढ़े :नरेन्द्र मोदी ने टीम इंडिया से ड्रेसिंग रूम में मुलाकात की

सूर्यकुमार यादव संभालेंगे कप्तानी

33 साल के सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अब तक 53 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 46.02 की औसत और 172.7 के स्ट्राइक रेट से 1841 रन बनाये   बता दें, सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. 26 नवंबर को दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में होगा. गुवाहाटी में तीसरा, रायपुर  में चौथा और 3 दिसंबर को आखिरी और पांचवां टी-20 इंटरनेशनल बेंगलुरु में खेला जाएगा.

ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया उप कप्तान

ऋतुराज गायकवाड़ भी भारतीय टीम के बहुत अच्छे खिलाडी थे उनकी  अगुआई में भारतीय टीम ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता है . बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में चयनकर्ताओं की बैठक में उन्हें … कप्तान बनाए जाने के बारे में विचार नहीं हुआ. साथ ही इस टीम में एशियाई खेलों में खेलने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को शामिल किया गया है.

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी