---Advertisement---

सिदगोड़ा बालाजी मंदिर में ब्रह्मोत्सव का तीसरा दिन

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
सिदगोड़ा बालाजी मंदिर में ब्रह्मोत्सव का तीसरा दिन

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : सिदगोड़ा बालाजी मंदिर में ब्रह्मोत्सव का तीसरा दिन सुबह 8:00 बजे से श्रीमती कमला शर्मा और आर यस एन राजू के उपस्थिति में श्री बालाजी भगवान का मूल मंत्र जापम किया गया. यह जपम करने से भगवान वेंकटेश को नमस्कार करना और इन मंत्रो के जाप से मन शांत और  मुंह माया के बंधन से मुक्ति मिलती है. शाम 3:00 बजे से महा लिंगअर्चना और वहरी सर्व देव होमम किया गया, इसे करने से भगवान शिव को श्रद्धा और सम्मान देने के लिए की जाती है मन शांत होता है और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है .

यह भी पढ़े : मनन कुमार मिश्रा सांसद रहें या बीसीआई अध्यक्ष; दो पदों के साथ न्याय नहीं कर सकते: अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू

इसमें गाय का घी, चंदन, पान का पत्ता,धूप,फुल, बेलपत्र,कपूर,यह सब सामग्री से होमम किया जाता है, 5:00 से आंध्र प्रदेश से आये बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बालाजी कमेटी  के पदमा,भानु,सोनी,साधना,रामादेवी,पार्वती,उमा,आरुणा,यस उमा, लता, दुर्गा, नूतन, प्रमिला, रानी,रामा टीचर,लक्ष्मी, प्रभाकर राव,डी रामु,रवि रामचंद्रन, मुकुंद राव इन्नी रवि,प्रसाद राव,नरसिंह राव,संतोष राव, अप्पा राव, उपस्थित थे.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट