December 7, 2024 4:31 am

तिलक वर्मा ने South Africa के खिलाफ पहली International Century जड़कर रचा इतिहास

तिलक वर्मा ने South Africa के खिलाफ पहली International Century

सोशल संवाद / डेस्क : भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 रन से जीत दर्ज की. इस रोमांचक मुकाबले के हीरो तिलक वर्मा रहे, जिन्‍होंने 51 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. साथ ही सुरेश रैना के 14 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. पिछले 11 महीनों से भारतीय टीम से बाहर थे. लेकिन वह एक दमदार वापसी करने में कामयाब रहे हैं. ये उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है.

यह भी पढ़े : ये हैं भारत के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे क्रिकेटर्स , engineering की भी है degree

तिलक वर्मा ने इस मुकाबले में 51 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 56 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जड़े. उन्होंने दूसरे विकेट के लिये अभिषेक के साथ 107 रन जोड़े . इससे पहले संजू सैमसन खाता खोले बिना आउट हो गए थे. तिलक ने आखिरी छह ओवरों में 22 गेंद में 52 रन बनाकर भारत को बड़ा स्कोर दिलाया. इसके साथ ही ह टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले भारत के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं.

तिलक वर्मा भारत के 11वें खिलाड़ी हैं जिसने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा है. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कारनामा करने वाले वह भारत के 5वें खिलाड़ी ही हैं. इससे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेल चुके हैं. इसके अलावा वह टी20I में शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी भी बने हैं. उन्होंने ये शतक 22 साल और 5 दिन की उम्र में जड़ा है. वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 21 साल 279 दिन की उम्र में टी20I में शतक लगाया था.

टीम इंडिया ने 20 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए. तिलक के अलावा अभिषेक शर्मा ने भी 25 गेंदों पर 50 रन बनाए. वहीं, हार्दिक पंड्या ने 18 रन और रमनदीप सिंह ने 15 रन का योगदान दिया.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट